4 नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी का किया अपहरण, पुलिस नाकाबंदी कर तलाश में जुटी


– पुलिस नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश में जुटी
मैनपुरी- मंगलवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने एक व्यापारी का अपहरण कर लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश तेज कर दी है।
   मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र की कीरतपुर चैकी का है। सोमवार की देर शांय दिहुली बरनाहल निवासी व्यापारी सुलेमान का हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सुलेमान दिहुली में ही बिल्डिंग मैटेरियल का व्यापार करते हैं और अपनी बोलेरो से मैनपुरी किसी काम से गए थे। सुलेमान के मैनपुरी से वापस घर लौटने के दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार उनकी बोलेरो का पीछा कर रही थी। सुलेमान को इस बात की जानकारी नहीं थी। स्कॉर्पियो जब बरनाहल मैनपुरी मार्ग पर गांगसी कुचेला गांव के पास पहुंची तभी ओवरटेक करके उसने बोलेरो को रोक लिया। इसके बाद सुलेमान को चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने जबरदस्ती खींच कर अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठा लिया। बदमाशों ने सुलेमान के चालक और उसकी बोलेरो को वहीं छोड़ दिया। बदमाश चालक का फोन भी अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद जब राहगीर वहां से निकले तो चालक इमरान ने उनके फोन से इसकी सूचना पुलिस और परिजन को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
    सुलेमान के परिजनों ने बताया कि सुलेमान जीएसटी और इनकम टैक्स के कागजों को लेकर उन्हें सही करवाने और जमा करने के लिए सुबह 10 बजे घर से निकले थे। परिवार से उनकी एक बार बात भी हुई थी। परिवार ने व्यापारी की किसी से कोई दुश्मनी होने की जानकारी नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि किन कारणों से उसका अपहरण किया गया है।
वर्जन-एसपी अजय कुमार पाण्डेय
घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जो भी इस घटना में दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें