पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 40 छात्राओं को किया गया सम्मानित


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। गुरूवार को श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 40 छात्राओं को पुष्प माला पहनाते हुए प्रियदर्शनी सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्व० महावीर सिंह यादव की पत्नी का अंगवस्त्रम और पुष्प माला के साथ विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीएचयू, सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जॉन्स स्कूल, डीएलडब्ल्यू और अन्य विद्यालयों से छात्राएं थी।

इन सभी छात्राओं को शिक्षा, खेलकूद, कला, संगीत की योग्यता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रजानाथ शर्मा, डॉ प्रमोद पांडेय, देवेंद्र सिंह, संजीव सिंह (एमएलसी प्रत्याशी), मकसूद खान, मनोज द्विवेदी, वैभव त्रिपाठी और छात्राओं को सम्मानित करने हेतु विशेष रूप से डॉ. छाया पांडेय डॉ. सीमा तिवारी, डॉ गीता राय, डॉ मनीषा मेहरोत्रा, अनुराधा यादव बीएचयू के तरफ से सम्मिलित हुए और साथ ही शिल्पा उपाध्यक्ष (उ० प्र० मानवाधिकार आयोग) ने भी सहयोग किया।

कार्यक्रम को संजीव सिंह, डॉ प्रमोद पांडेय और प्रजानाथ शर्मा ने संबोधित किया। अपने संबोधन में सभी सम्मानित छात्राओं को प्रबुद्ध जनों ने इंदिरा गांधी की तरह अपने अपने क्षेत्रों में एक कुशल प्रशासक बनने की प्रेरणा दी और फाउंडेशन को इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत अमित यादव, संजय कुमार, शिवम शुक्ला, आरडी योगेश और आदेश कुमार ने किया और कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन फाउंडेशन के सचिव डॉ क्षेमेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें