46 साल तक गर्भ में रहा ये ‘स्टोन बेबी’, बाहर आया तो हालत थी ऐसी !

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि मां बनना हर महिला का सपना होता है और जब मां अपने बच्‍चे को जन्‍म देती है उस समय जो खुशी उसे महसूस होती है वो शायद ही कोई महसूस कर सकता है। लेकिन हां ये बात भी सच है कि आए दिन कई सारी अजीबों गरीब खबरें सामने आती रहती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ दरअसल हाल ही में कुछ दिनों पहले मोरक्‍को से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें महिला के पेट से ‘स्टोन बेबी’ निकला था। दरअसल आपको बता दें कि वो महिला साल 1955 में 26 साल की उम्र में गर्भवती हुई थी लेकिन बता दें कि उस समय वो अपने बच्चे को जन्म नहीं दे पाई थी।

बता दें कि इस महिला ने इसलिए इस बच्‍चे इसलिए जन्‍म नहीं दिया क्‍योंकि उसे सिजेरियन का डर था और इसी वजह से उसने अपने बच्चे को जन्म ही नहीं दिया। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना के होने के करीब 46 साल बाद जब वो बच्‍चा बाहर आया तो उसे देखकर डॉक्‍टर्स भी हैरान रह गए। बता दें कि इस महिला की 1999 में शादी हुई थी। साल 2000 में पहला बच्‍चा हुआ। फिर 2002 में ये गर्भवती हो गई तो इसने अबॉर्शन करा दिया। अबॉर्शन ठीक से नहीं हुआ तो बच्‍चे का ये अंश पेट में ही पलता रहा। ये चौंका देने वाला मामला मोरक्को के एक छोटे से गांव का है और जो महिला 46 साल तक अपने गर्भ में बच्चे को रखे रही उसका नाम है जेहरा अबोउतालिब।

दरअसल ये ऐसा पहला मामला था कि जब कोई महिला ने सन 1955 में अपने पहले बच्चे को जन्म इसलिए नहीं दिया कि उसे सिजेरियन से डर लगता था जिसकी वजह से दरअसल उस समय उस महिला को करीब 48 घंटे तक लेबर पेन के बावजूद जब बच्चा नहीं हुआ, तो उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी सिजेरियन डिलेवरी करने को कहा लेकिन वो मानी नहीं क्‍योंकि उसने एक महिला को डिलीवरी के दौरान मरते हुए देख चुकी थी इसी डर से वो हॉस्पिटल से भाग गई।

इसके बाद कई दिनों तक उसके पेट में काफी दिनों तक दर्द होता रहा पर कुछ दिनों बाद सही भी हो गया। मोरक्को में ऐसी मान्यता है कि बच्चा मां के गर्भ में सालों तक सो सकता है। इसी बात को सोचकर उसने डिलीवरी नहीं कराई और उसने तीन बच्चों को एडॉप्ट कर लिया। लेकिन अचानक जब वो 72 साल की हो गई तो उसके पेट में भयानक दर्द उठा तभी डॉक्‍टर्स ने उसका MRI स्कैन करवाया, तो वो बच्चा उसके पेट में ही मौजूद था और फिर सर्जरी करके डॉक्‍टर ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक वो एकदम पत्‍थर हो चुका था इसलिए डॉक्‍टर ने उसे स्‍टोन बेबी का नाम दे दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें