देश में कोरोना से 6 और मौतें, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 25

नई दिल्ली । कोविड-19 से देश में छह और मौते दर्ज हुई हैं, इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को मरीजों की संख्या 909 से बढ़कर 979 हो गई है। इनमें 48 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 87 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

उधर, महाराष्ट्र और केरल दोनों ही राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 174 तक पहुंच गई हैं। वहीं महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 183 तक पहुंच गया है। हालांकि तकरीबन सभी राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है-
अंडमान और निकोबार- 9, आंध्रप्रदेश में 14, बिहार-9, छत्तीसगढ़-6, दिल्ली – 38, गोवा -2, गुजरात-52, हरियाणा-19, हिमाचल प्रदेश-3, कर्नाटक- 76, केरल – 174, मध्यप्रदेश- 30, महाराष्ट्र- 183, मणिपुर-1, मिजोरम-1, ओडिशा-3, पुदुचेरी-1, पंजाब-38, राजस्थान-52, तमिलनाडु-36, तेलंगाना-56, चंडीगढ़-8, जम्मू और कश्मीर-31, लद्दाख-13, उत्तरप्रदेश में 54, उत्तराखंड -5, पश्चिम बंगाल-17 मामले की पुष्टि हो चुकी है। यानि देश में 931 मामले आ चुके हैं। इसके साथ देश में 48 विदेशी लोग भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं।

श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत

श्रीनगर में रविवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही श्रीनगर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 13 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 10 कश्मीर के और तीन जम्मू के हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 33 तक पहुंच गई है। इनमें से श्रीनगर के दो मरीज की मौत हो चुकी है और जम्मू व श्रीनगर में एक-एक मरीज के ठीक होने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन में रखा गया है। शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के छह मामलों की पुष्टि हुई थी जिसमें से चार श्रीनगर के तथा दो राजौरी के निवासी थे।

गुजरात में कोरोना से पांचवीं मौत, अहमदाबाद में 45 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस से गुजरात में रविवार को पांचवीं मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 58 मामले सामने आये हैंं और लगातार केस बढ़ रहे हैं।

अहमदाबाद में रविवार को कोरोना पॉजिटिव 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। उसे मधुमेह भी था। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार के हेल्थ और फेमिली वेलफेयर विभाग ने भी पुष्टि की है।

विभाग के मुताबिक शनिवार से अब तक तीन नये मामले सामने आये हैं। तीनों केस अहमदाबाद से हैं जिसमें से एक मरीज की आज मौत हुई है। अहमदाबाद में ही सबसे ज्यादा 21 केस हैं। इसके अलावा सूरत में 7, राजकोट में 8 और वडोदरा-गांधी नगर में 9-9 मामले हैं।

उज्जैन में कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई चार

धर्म नगरी उज्जैन के बीचोंबीच स्थित जान्सापुरा पूरे मध्यप्रदेश में सुर्खियां में आ गया है । यहां पर रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक महिला की मौत भी हो चुकी है।  चीन के वुहान से शुरू हुआ करोना कब उज्जैन तक पहुंच गया यह बात किसी को पता तक नहीं चल पाई । सबसे बड़ी बात यह है कि जान्सापुरा में रहने वाला एक ही परिवार कोरोना वायरस की जद में आ गया। पहले कोरोना पाजिटिव राबीया बी की दर्दनाक मौत हो गई और अब उनके पुत्र, पुत्री और पोता वायरस से संघर्ष कर रहे हैं । कोरोना किस कदर एक दूसरे में फैलता है यह बात किसी से छिपी नहीं है। जांसापुरा में रहने वाले कुछ और लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं । जो राबीया के परिवार के संपर्क में रहे हैं।

दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं । जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कई दुकानों को सील कर दिया है । इसके अलावा मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं इसलिए दुकानदारों को भी अब नियम के दायरे में रहकर ही दुकान चलाना होगी। अब पुलिस की सख्ती और बढेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें