अलीगढ़ जिले में शांतिपूर्वक 62 फीसदी हुआ मतदान

राजीव शर्मा

अलीगढ़ जनपद की सात विधान सभा क्षेत्रों में आज कुछ स्थानों पर छुटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी क्षेत्रों में 62 फीसदी मतदान कर मतदाताओं ने भाजपा, कांगे्रस, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों समेत 14 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में बन्द कर दिया। इसके परिणाम 38 दिनों बाद 23 मई को सामने आयेगा। देर रात्रि तक सभी ईवीएम और वीवीपैड को धनीपुर मण्डी परिषद स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया जा रहा है।

जनपद में 15 अलीगढ़ लोकसभा की पंाच विधानसभा खैर सुरक्षित, बरौली, अतरौली, कोल और अलीगढ़ शहर के साथ ही 16- हाथरस सुरक्षित लोकसभा की दो विधानसभा इगलास सुरक्षित व छर्रा हैं। इन सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन और पुलिस के कड़े वन्दोवस्त होने से कोई भी अप्रिय बड़ी घटना नहीं हुई। सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 62.95 फीसदी मतदान हुआ। इसमें खैर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 62 फीसदी, बरौली विधानसभा क्षेत्र में 64 फीसदी, अतरौली विधानसभा क्षेत्र में 64 फीसदी, कोल विधानसभा क्षेत्र में 64.74 फीसदी और अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र में 60 फीसदी मतदान हुआ। हाथरस सुरक्षित लोकसभा की दो विधानसभा क्षेत्रांे में 61.9 फीसदी मतदान हुआ। इसमें इगलास सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 63 फीसदी और छर्रा विधानसभा क्षेत्र में 60.8 फीसदी मतदान हुआ।

प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने आज अपने प्रैत्रक गांव म़ढ़ौली अतरौली विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपनी मां पूर्व विधायक प्रेमलता वर्मा और बहन काजल के साथ मतदान केन्द्र पर अपने मत का प्रयोग किया।
फोटो कैप्शन।  अलीगढ़, मतदान करने के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़े मतदाता। फोटो 4

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें