यूपीएमआरसीएल कानपुर और आगरा के लिए खरीेदेगा 67 मेट्रो ट्रेन

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) कानपुर और आगरा के लिए 67 मेट्रो ट्रेन ख्ररीदेगा। मेट्रो ट्रेनों की सप्लाई, जांच का काम बॉम्बार्डियर ट्रांस्पोर्ट इंडिया कंपनी को दिया गया है।

यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शनिवार को बताया कि कानपुर और आगरा में दो स्टेशनों के बीच की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। यहां जो मेट्रो ट्रेनें चलेंगी उनकी गति सीमा 80 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई है। जबकि मेट्रो ट्रेन की अधिकतम क्षमता 90 किमी प्रतिघंटा है। उन्होंने बताया कि कानपुर और आगरा में मेट्रो संचालन के लिए करीब 67 ट्रेनें ली जायेंगी। इसमें 39 ट्रेनें कानपुर के लिए और 28 आगरा के लिए होंगी। एक ट्रेन में तीन कोच होंगे एक कोच में करीब 315 से 350 लोग सफर कर सकेंगे। एक पूरी ट्रेन की क्षमता लगभग 980 यात्रियों को ले जाने की होगी। कानपुर और आगरा में मेट्रो का कंट्रोल लखनऊ की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपीएमआरसीएल ने राजधानी की तर्ज पर कानपुर और आगरा में एकीकृत टेंडर की प्रक्रिया अपनाई है। इसके ​तहत यूपीएमआरसीएल ने गुजरात की कंपनी बॉम्बार्डियर इंडिया को मेट्रो ट्रेनों की सप्लाई, जांच, कमिशनिंग, कंट्रोल और सिग्नलिंग आदि का काम दिया है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि एकीकृत टेंडर का प्रयोग पहली बार लखनऊ मेट्रो परियोजना के लिए किया गया था। इसके तहत लखनऊ मेट्रो को 64 सप्ताह के रिकार्ड समय में पहली मेट्रो ट्रेन मिल गई थी। कानपुर और आगरा में पहली मेट्रो ट्रेन की सप्लाई के लिए 64 सप्ताह का समय दिया गया है।

गौरतलब है कि यूपीएमआरसीएल ने कानपुर और आगरा के लिए रोलिंग स्टॉफ और सिग्नलिंग सिस्टम के लिए अंतरराष्ट्रीय बिडिंग कराई थी। इसमें चार अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने टेंडर डाला था। इसमें एक चीन की कंपनी शामिल थी। जिसे अवैध घोषित कर दिया गया है। जबकि गुजरात की कंपनी बॉम्बार्डियर इंडिया को कानपुर और आगरा में मेट्रो की सप्लाई का काम दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें