72 साल पहले बिछड़े भाई-बहन, सोशल मीडिया ने मिलाया तो…

हम सभी ने सुना है कि कुंभ के मेले में लोग बिछड़ जाते हैं. ऐसे में साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे को भी कुंभ का मेला कहा जा सकता है जिसका दर्द आज भी कई लोगों के लिए किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है. ऐसे में अगर सरकारी आंकड़ों को माना जाए तो बंटवारे के दौरान करीब 2 लाख लोग मारे गए, जबकि इससे कहीं ज़्यादा लोग अपनों से हमेशा के लिए बिछड़ गए थे. जी हाँ, वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले रणजीत सिंह भी उन्हीं बदनसीब लोगों में से एक हैं, उन्होंने बंटवारे में अपना सब कुछ खो दिया था और इस दौरान उनकी 4 साल की बहन भज्जो भी परिवार से बिछड़ गई थीं, लेकिन सोशल मीडिया की वजह से अब 72 साल बाद आख़िरकार उन्हें उनकी बहन मिल ही गयी हैं.

जी हाँ, खबरों के मुताबिक बहन पाकिस्तान के पीओके में, और भाई भारत के राजस्थान में है. जी हाँ, वहीं सोशल मीडिया ने सरहदों को ख़त्म कर 72 साल पहले बिछड़े भाई-बहन को एक दूजे से मिलवा दिए है. जी दरअसल बीते रविवार को भाई रणजीत सिंह के परिवार ने भज्जो और उसके परिवार से वीडियो कॉलिंग के द्वारा बात की और वो इस समय पाकिस्तान के पीओके में अपने परिवार के साथ रह रही हैं, लेकिन भज्जो अब शकीना बन चुकी हैं. वहीं बिछड़ी बड़ी बहन भज्जो अब पाकिस्तान में शकीना है, जिनके अब चार बच्चे हैं. जी दरअसल, साल 1947 में कश्मीर के ददुरवैना गांव में रहने वाले मतवाल सिंह का परिवार क़बायली हमले में बेघर हो गया था और इस दौरान उनकी 4 साल की पोती भज्जो परिवार से बिछड़ गई थी. वहीं मतवाल सिंह के पोते रणजीत सिंह अपने परिवार के साथ अब राजस्थान के रायसिंह नगर में रहते हैं और इन लोगों ने पुंछ में रहने वाले बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया हुआ है.

वहीं इस दौरान एडवोकेट हरपाल सिंह का कहना था कि, ”रणजीत सिंह उसके घर आए थे. इस दौरान उन्होंने 1947 में बिछड़ी बहन भज्जो के बारे में बताया. उन्होंने अपने एक वॉट्सएप ग्रुप के बारे में भी बताया, जिसमें पीओके और कश्मीर के पुंछ में रहने वाले कई लोग जुड़े हुए हैं. इस वॉट्सएप ग्रुप के ज़रिए ही उन्हें पता चला कि उनकी बहन भज्जो अब शकीना के नाम से पाकिस्तान में रह रही हैं.” वहीं अब दोनों परिवार जल्द ही करतारपुर में मिलने की योजना बना रहे हैं और ये दोनों परिवार राजस्थान के रायसिंह नगर के रहने वाले एडवोकेट हरपाल सिंह सूदन, जबकि पाकिस्तान के पीओके में रहने वाले जुबैर और पुंछ की रहने वाली रोमी शर्मा के कारण मिले हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें