भोपाल में फिर मिले कोरोना के 74 नये मामले, अब तक 107 लोगों की मौत

भोपाल, 05 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनलॉक होने के बाद कोरोना के संक्रमित मरीज से तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अब 74 नये मामले सामन आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 3119 हो गई है। वहीं, भोपाल में कोरोना से अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान भोपाल में संक्रमित मरीज कम मिल रहे हैं। लॉकडाउन की दो माह की अवधि में यहां एक जून को संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1511 थी, जबकि 59 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन एक जून को अनलॉक होने के बाद एक माह की अवधि में यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढक़र दोगुनी से अधिक हो गई है।


भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को भोपाल में कोरोना 61 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद रविवार को सुबह 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 74 नये मामलों के साथ अब भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 3119 हो गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि यहां अब तक 2450 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 500 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें