AAP विधायक सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले का कांग्रेसी विधायक ने 51,000 देकर किया सम्मान

रायबरेली
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के गढ़ में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर स्‍याही फेंके जाने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। एक तरफ दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की इस घटना के लिए आलोचना कर रहे हैं। वहीं, रायबरेली के कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने भारती पर स्‍याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को 51 हजार रुपये देकर सम्‍मानित किया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले रायबरेली आए सोमनाथ भारती पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने काली स्याही फेकी थी। इसको लेकर काफी हंगामा मचा और कार्यकर्ता को पुलिस जीप में बैठा कर ले गई थी। मंगलवार को हरचंदपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को सम्‍मानित किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जितेंद्र सिंह ने काली स्याही फेंक कर यह बताने की कोशिश की कि उत्तर प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत है। कार्यकर्ता ने आप विधायक को जैसा को तैसा जवाब दिया। उसने ऐसा कर रायबरेली का मान बढ़ाया है।

बीजेपी एमएलसी के भाई हैं कांग्रेस विधायक
बता दें कि कांग्रेस विधायक राकेश सिंह के भाई दिनेश प्रताप‍ सिंह बीजेपी के एमएलसी हैं। राकेश सिंह ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि योगी की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार है। लोग उन्‍हें भगवान की तरह पूजते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इसका कड़े शब्‍दों में विरोध करता हूं।

सीएम का अपमान बर्दाश्‍त नहीं: जितेंद्र सिंह
वहीं, विधायक से सम्‍मानित होने वाले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह ने कहा कि आप विधायक ने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसलिए मैंने उन पर काली स्‍याही फेंक अपना विरोध जताया। आगे भी मैं मुख्‍यमंत्री का अपमान नहीं बर्दाश्‍त करूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें