प्रतापगढ़ में एसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ देख चढ़ा एडीजी का पारा, लापरवाही पर लालगंज कोतवाल निलंबित

–ऐसे में बड़ी घटनाओं में अवश्य आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजें। एडीजी ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि अगली बार निरीक्षण में अगर व्यवस्था में सुधार नहीं दिखा तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
प्रयागराज। यूपी के प्रतापगढ़ जिले मेंपुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश निरीक्षण करने पहुंचे। वहां शिकायत प्रकोष्‍ठ पर फरियादियों की भीड़ देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने एसपी को जनसुनवाई के लिए एक सीओ की ड्यूटी सुबह साढ़े नौ बजे से लगाने और शिकायत प्रकोष्ठ को और व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा था पालन

एडीजी दोपहर 12 बजे पुलिस कार्यालय पहुंचे। उस समय शिकायत प्रकोष्ठ काउंटर पर फरियादियों का रेला लगा था। शारीरिक दूरी के मानक की धज्जियां उड़ी हुईं थी। एडीजी ने शिकायत प्रकोष्ठ के सिपाही को बुलाया और उससे सभी फरियादियों का प्रार्थना पत्र ले लिया। फिर बारी-बारी से लोगों को बुलाकर उनकी समस्या सुनी। कुछ पीडि़तों ने आपराधिक रिकार्ड होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न करने की शिकायत की।

आपराधिक रिकार्ड वालों के खिलाफ गैंगेस्‍टर की कार्रवाई का दिया निर्देश

एडीजी ने आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश एसपी को दिया।

कुछ लोगों ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने की शिकायत की। इस पर एडीजी ने पुलिस अफसरों से कहा कि ऐसे मामलों में गिरफ्तारी नहीं होगी तो दोबारा पीडि़त के साथ फिर घटना हो सकती है। ऐसे में बड़ी घटनाओं में अवश्य आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजें। एडीजी ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि अगली बार निरीक्षण में अगर व्यवस्था में सुधार नहीं दिखा तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

लापरवाही पर लालगंज कोतवाल को एडीजी ने किया निलंबित

 जिला मुख्यालय से प्रयागराज के ए़डीजी प्रेम प्रकाश शुक्रवार को दोपहर 2:20 लालगंज कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। कोतवाली के अभिलेख दुरूस्त न होने, महिला हेल्प डेस्क व्यवस्थित नहीं होने सहित काम में लापरवाही पाने पर लालगंज कोतवाल संजय यादव को एडीजी ने निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सीओ जगमोहन सिंह की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीओ के कामों की रिपोर्ट एएसपी पश्चिमी को निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें