बस्ते हटाने की नोटिस को लेकर अधिवक्ता संघ ने जताया विरोध

हसनगंज उन्नाव।उप जिलाधिकारी द्दारा जूनियर अधिवक्ताओ के बस्ते हटाने की नोटिस भेजने के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने विरोध कर निंदा की।तथा कोरोना काल में रोजी रोटी के मद्देनजर क्षति पहुंचाने पर नाराजगी व्यक्त कर बस्ते स्थाई रखने का निरणय लिया।बार अध्यक्ष की गैर मौजुदगी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई।


हसनगंज तहसील बार एशोसियेशन ने बुधवार को बैठक बुलाकर तब नाराजगी जाहिर की जब सात दिसम्बर को बार संघ को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने नोटिस भेजकर दो दिन में जवाब मांग लिया।नोटिस को बार महामंत्री मुनेश्वर प्रसाद वर्मा ने पढकर अधिवक्ताओ गणो की राय मांगी ।जिसमें पूरव बार अध्यक्ष एम पी दीक्षित ने सभी दो दर्जन जूनियर अधिवक्ताओ के समर्थन में आगे आये और उपजिलाधिकारी द्धारा नोटिस भेजने की निंदा कर आर पार लडाई लडने का ऐलान किया।जिस पर सभी पूरव व वर्तमान पदाधिकारियो ने खुलकर समर्थन किया

।जिसपर अध्यक्ष सूर्यभान सिंह आवश्यक कार्य से गैर मौजूदगी में अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल ने सरवसहमत्ति से प्रस्ताव की कार्यवाही स्थागित कर दिया ।बैठक में मुख्य रूप से इल्डर कमेटी के चेयरमैन के एन शुक्ला, पूरव अध्यक्ष सजीवन सिंह, बी डी रावत,रामनरेश यादव, एम एस रिजवी, विजय सिंह,हरिकेश पाल, ज्ञान प्रकाश यादव, लवकुश, रोहित यादव अवधेश कुमार, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, रजेपाल, सवेरष कुमार, सुखवीर सिंह, रोहित कुमार, सुशील शर्मा, अमित सिंह, राजेश कुमार, गुरूप्रसाद, शशी कांत, अनिल कुमार ,संतोष कुमार,राजकुमार, रवींद्र कुमार सहित अस्सी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें