अलीगढ़ : एक्सल गैंग का 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

  • नोएडा एसटीएफ और टप्पल पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही

अलीगढ़, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र गुरुवार में देररात्रि बदमाशों से नोएडा एसटीएफ व अलीगढ़ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने पर जिला मलखान सिंंह अस्‍पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक बदमाश 50 हजार का इनामी अपराधी था। मुठभेड़ के दौरान मौके से भागे अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। ये बदमाश एक्सल गैंग के बताए जा रहे हैं। जोकि यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट करते थे। वहीं, जानकारी पाकर एसएसपी मुनिराज भी रात्रि में ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार लूट हो रही थीं। इसके पीछे एक्सल गैंग का हाथ था। यह गैंग कभी गाड़ी पंचर कर लूट करता था, तो कभी शीशे पर पत्थर मारकर लोगों को निशाना बनाता था। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नोएडा एसटीएफ ने गुरुवार/शुक्रवार की देर रात्रि टप्पल पुलिस की मदद से बदमाशों की घेराबंदी कर ली। बदमाशों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक बदमाश बबलू निवासी फरीदाबाद को गोली लगी। जिसे पहले स्वास्थ्य केंद्र टप्पल ले जाया गया, जहां से जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।

इधर, अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें रात्रि में कॉम्बिंग कर रही हैं। एसएसपी मुनिराज रात्रि में ही घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और उन्होंने बताया कि मौके से बदमाशों की दो बाइक, तमंंचा, कारतूस, खोके मिले हैं। बदमाशों के बारे में अन्य जानकारी जुटाने में पुलिस टीम को लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें