बरेली में मामूली ख़र्च पर होगा आधार का संशोधन

बरेली। इज़्ज़तनगर के फरीदापुर चौधरी में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के द्वारा आधार कार्ड सेण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस बीच संतोष गंगवार ने कहा कि लोगों को अब आधार का संशोधन कराने के लिए तहसील,बैंक एवं आस-पास के अन्य कार्यालयों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यूपीएससी मंत्री रविशंकर प्रसाद की आधार को लेकर एक सराहनीय पहल है जो छोटे-छोटे एरिया में इस तरह के आधार संशोधन केंद्र खोलने का उन्होंने फैसला लिया जिससे विभिन्न कार्यो से आने वाले लोगों को इस केन्द्र से काफी सहूलियत मिलेगी।

इस बीच सेंटर के संचालक मोहम्मद जफीर अतहर नें कहा कि पुराने कार्ड में संशोधन कराने व आधार कार्ड में किसी प्रकार की गलती को दुरूष्त कराने का काम इस केन्द्र पर होगा। इसके लिए आवेदक को आनलाईन विवरण भरकर एप्वाइंमेन्ट लेना होगा।इसके अनुसार दिये गये समय पर आधार केन्द्र पर आना होगा। इससे केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ नही होगी तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सकेगा। इस बीच केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के स्वागत में सीएससी के संचालक बीएलई मोहम्मद जफीर अतहर, सभासद मोहम्मद अकील उर्फ गुड्डू, इस्लाम सुल्तानी मोहम्मद शोएब समेत  मोहम्मद अशफाक भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें