शहर में फैल रहे अवैध होल्डिंगो के जाल से पालिका प्रशासन अंजान

अमित शुक्ला 

उन्नाव। शहर में अवैध कामों की फेहरिस्त मे उन्नाव नगर पालिका के संरक्षण में लगाई जा रही होल्डिंग भी शामिल हो गई है। इसके लिए किसी नियम कायदे की जरुरत नहीं है। नगर पालिका में तो जैसे अवैध कार्यो की लूट मची है। जो जितना चाहे शहर पर कब्जा कर ले। अब तो कब्जेधारकों की नजर शहर की सड़कों पर पड़ गई है। विभाग की तरफ से न तो टेंडर निकला और न ही ठेका हुआ उसके बाद भी सड़क पर अवैध होर्डिंग वाले खंभे खड़े हो गए। शहर में तमाम ऐसे रसूखदार प्रिंटिंग प्रेस वाले हैं जिन्होंने रातोरात सड़क के बीच में गड्ढ़ा खोदवाकर खंभा खड़ा करा दिया। खासबात तो यह है कि नगर पालिका परिषद और लोक निर्माण विभाग बीच सडक पर किये जा रहे इस कार्य से खुद को अंजान बता रहा है। कार्रवाई की बात तो दूर है वह मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।

प्रशासन के नाक के नीचे अवैध काम हो रहा है और अफसर चुप्पी साधे हैं। आम इंसान को जरा से काम में नियम-कायदों का लंबा ज्ञान बांटने वाला प्रशासन इस दिनों अपनी आंखों में पट्टी बांधे हुए है। उन्नाव-शुक्लागंज राज्यमार्ग पर अवैध ढंग से होर्डिंग्स को लगवाने के किए जा रहे काम से यह सब बिल्कुल अंजान बने हुए है। कुछ लोग मनमाने ढंग से डिवाइडर के कटों पर पिलर खडा कर होर्डिंग को लगवाने के मकसद से स्ट्रकचर खड़ा करते जा रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें