रेलवे संपत्ति चोरी करने के आरोप में आरपीएफ पुलिस ने तीन चोर व एक खरीदार को किया गिरफ्तार

 ० आरपीएफ प्रभारी ने किया बड़ा खुलासा
भास्कर ब्यूरो, मिर्ज़ापुर। रेलवे संपत्ति चोरी करने के आरोप में आरपीएफ पुलिस ने तीन चोर एक खरीददार को किया गिरफ्तार ।क्षेत्राधिकार के पहाड़ा रेलवे स्टेशन से रेल संपत्ति (रेलवे पंडाल क्लिप व चेयर प्लेट) चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के  संबंध में आज दिनांक 11/01/2021 आईपीएफ/एमजेडपी के निर्देशन में उप निरीक्षक गौरव हमराह स्टाफ द्वारा सेक्शन चेकिंग एवं गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तों जिनका नाम पता – लाखन पुत्र स्व कल्लू उम्र 45 वर्ष R/O सरावा P/S कछवां जिला- मिर्ज़ापुर,छक्कन पुत्र स्वर्गीय कल्लू उम्र 55 निवासी ठटरा थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी शैलेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय महिमा दत्त तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी-कछवा डीह थाना कछुआ बाजार जिला मिर्जापुर को पहाड़ा रेलवे स्टेशन से 20 पेंडाल क्लिप व रेल लाइन के नीचे लगने वाले चेयर प्लेट चोरी करने के आरोप में तथा एक व्यक्ति को उक्त माल को खरीदते हुए जिसका नाम राजू गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी चित्रसेनपुर रामा हॉस्पिटल के पास कछवा रोड थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश को रंगे हाथ  गिरफ्तार कर रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्जापुर पर क्रमशः मु0अ0सं0- 01/2021    U/S 3 RP (UP)ACT    S/V लाखन आदि पंजीकृत किया गया। मुकदमे की जांच उप निरीक्षक संदीप कुमार द्वारा की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें