आरिफ मोहम्मद खान बने केरल के राज्यपाल, कलराज राजस्थान भेजे गए

केरल के राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, कलराज मिश्र का राजस्थान ट्रांसफर

  • बंडारू दत्तात्रेय को हिप्र, भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र और डॉ तमिलिसाई सौंदराराजन को तेलंगाना की कमान

केंद्र सरकार ने कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश से स्थानांतरित कर राजस्थान भेज दिया है। उनके स्थान पर अब बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

कलराज मिश्र ने गत 22 जुलाई को ही हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभाला था। राष्ट्रपति ने 15 जुलाई को आचार्य देवव्रत को गुजरात स्थानांतरित कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के स्थानांतरण और राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में नए राज्यपालों की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार ये सभी नियुक्तियां अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होंगी।

इसमें कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश से हटाकर राजस्थान भेजने और उनके स्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल, तमिलनाडु की भाजपा नेता डॉ तमिलिसाई सौंदराराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें