सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर के महंत अर्जुनदास की गोली मार कर हत्या, हत्यारों की तलाश शुरू

चित्रकूट । धर्मनगरी चित्रकूट में मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा बनवाये गये विश्व प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के महंत अर्जुन दास महाराज की गुरुवार को घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। जानलेवा हमले में महंत को लेकर बाइक से रहे सहयोगी आशीष गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट स्थित विश्व प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में लंबे समय से महंत की गद्दी को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के बीच गुरुवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर रामघाट की ओर से मंदिर आ रहे सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर के महंत अर्जुन दास पर पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोलियों से महंत अर्जुन दास और उनको लेकर आगे बाइक चला रहा आशीष गंभीर रूप से घायल हो गये। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस पहुच गई। लहूलुहान हालत में दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में महंत अर्जुन दास की मौत हो गई। महंत की गोली मारकर हत्या की घटना जिले में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए आनन-फानन डीएम शेषमणि पांडेय और एसपी अंकित मित्तल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि टीमें घटित कर हमलावरों की गिरफ्तारी में लगा दी है। इस घटना की जिले के संतों ने निंदा करते हुए पुलिस चौकसी पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द महंत के हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

बताते चले कि, मंदिर में कब्जा करने के लिए काफी दिनों से लोग प्रयास करते रहे थे। वर्तमान में अर्जुन दास इस मंदिर में रहकर खुद के महंत होने का दावा कर रहे थे। जबकि दूसरी ओर मंगलदास भी मंदिर के महंत होने के दावे ठोक रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें