‘उम्मीद’ ने दिखाई बच्चों में बेहतर जीवन जीने की राह

 

-उम्मीद सेवा संस्था गरीब बच्चों को दे रही निशुल्क शिक्षा  

गोरखपुर।  उम्मीद सामाजिक सेवा संस्था शिक्षा एवं संस्कार के गिरते हुए स्तर को उठाने के लिए अभियान चला रही। अभियान के तहत ‘उम्मीद’ नामक यह संस्था ग्रामीणांचल में रहने वाले गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनके जीवन को बेहतर बनाने की राह दिखा रही। जिससे बच्चे शिक्षित होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। 

उम्मीद सामाजिक सेवा संस्था शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही। संस्था के लोग बच्चों को शिक्षा देने के लिए पढे-लिखे लोगों से भी अपील कर रहें कि जो लोग अपना खाली समय इधर-उधर देते हैं। वे लोग अपने समय का उपयोग करें और ज्यादा नहीं तो कम से कम अपने आसपास के बच्चों को एक घंटा समय अवश्य दें।  जिससे  बच्चों में शिक्षा एवं संस्कार के प्रति जागरुकता फैलेगी।

शिक्षा के गिरते स्तर को देखकर  मैंने संकल्प लिया  कि मैं  जितना  हो सकेगा  गरीब और असहाय बच्चों को  निशुल्क शिक्षा प्राप्त करूंगा  और अपने संस्था के माध्यम से मैं गांव गांव कैंप लगाकर  बच्चों को शिक्षा  प्रदान करता हूं  और समय-समय पर निशुल्क प्रतियोगिता करा कर  जो बच्चे पास होते हैं उन्हें पुरस्कार भी वितरित करता हूं  मैं  अपने टीम के सदस्यों के साथ  संकल्पित हूं  की  जब तक हो सकेगा हम लोग  बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे उक्त बातें संस्था के प्रबंधक  अमरजीत यादव ने  मलाव गांव में लगाए गए कैंप के दौरान   कही । कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक प्रबंधक अमरजीत यादव ,अध्यक्ष  लालचंद तिवारी, सचिव शिव कुमार यादव ,अध्यापक हरिशंकर शर्मा, महेश गुप्ता ,प्रेम नारायण यादव ,सुप्रिया पासवान  आदि लोग मौजूद रहे । 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें