विधानसभा चुनाव : दिल्ली में “केजरी लगाएंगे झाडू” या “भाजपा खिलाएगी कमल”, फैसला कल

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। दिल्ली में 27 जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना में कुल 2600 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। इस बात की प्रबल उम्मीद है कि करीब दो बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है, जोकि 2015 के चुनाव से पांच फीसदी कम है। वर्ष 2015 में 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 62.62 प्रतिशत पुरुष और 62.55 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

विधानसभा की 70 सीटों पर विभिन्न दलों और निर्दलीयों को मिलाकर कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि भाजपा ने 67, लोजपा एक, जदयू दो, कांग्रेस ने 66, राजद ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार और पटेलनगर सीट पर सबसे कम चार उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी सीट से चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

इन 27 जगहों पर होगी मतगणना
राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मीनगर, कृष्णा नगर और गांधीनगर छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अक्षरधाम मंदिर के नजदीक कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी।
साउथ वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी, मटियाला, नजफगढ़, पालम, उत्तम नगर, द्वारका और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों के लिए डाले गए मतों की गणना द्वारका सेक्टर-9 स्थित आईआईटी और द्वारका सेक्टर-6 स्थित एससीईआरटी, सरकारी सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी।

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सिरीफोर्ट स्थित जीजाबाई आईटीआई और साकेत जी ब्लॉक स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाल सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय में होगी।
वेस्ट दिल्ली के नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरिनगर, तिलक नगर और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना द्वारका सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में होगी।

नई दिल्ली के पटेल नगर, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, आरके पुरम् और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गोल मार्केट स्थित अलग-अलग छह अटल आदर्श बंगाली विद्यालयों में होगी।

साउथ ईस्ट दिल्ली के कस्तूरबा नगर, जंगपुरा, ओखला, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद और बदरपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मीराबाई आईटीआई और जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओखला में होगी।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर, घोंडा, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान की गणना शास्त्री पार्क स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नंद नगरी स्थित आईटीआई (नये भवन) में होगी।

सेंट्रल दिल्ली के बुराड़ी, तिमारपुर, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान और करोलबाग विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना धीरपुर स्थित सीवी रमन आईटीआई में होगी।

शाहदरा के विश्वासनगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहताश नगर और बाबरपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नंद नगरी आईटीआई में होगी।

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रिठाला, किराड़ी, मुंडका, सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, शालीमार बाग और त्रिनगर में हुई वोटिंग की गणना घेवरा स्थित छोटू राम रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सर्वोदय कन्या विद्यालय कराला, आईटीआई मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र और कस्तूरबा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी पीतमपुरा में होगी।

नॉर्थ दिल्ली के नरेला, बवाना, बादली, रोहिणी, आदर्श नगर, शकूरबस्ती, मॉडल टाउन और वजीरपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सर्वोदय विद्यालय नरेला सेक्टर 4, बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम, रोहिणी स्थित गुरु नानक देव इंस्टीट्यूट, भारत नगर स्थित एसकेवी और भारत नगर स्थित एसकेवी में होगी।

कब कितना मतदान
वर्ष 2015 – 67.12
वर्ष 2013 – 65.63
वर्ष 2008 – 57.58
वर्ष 2003 – 53.42
वर्ष 1998 – 48.99
वर्ष 1993 – 61.75
(मतदान के आंकड़े प्रतिशत में)

किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें
वर्ष 2015 में विधानसभा के मध्यावधि चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 और भाजपा ने 03 सीटें जीती थीं।
वर्ष 2013 में भाजपा को 32, आप 28, कांग्रेस 08, अन्य को दो सीटें मिली थीं।
वर्ष 2008 में भाजपा 23, कांग्रेस 43, बसपा दो, अन्य दो।
वर्ष 1993 के प्रथम चुनाव में भाजपा 49, कांग्रेस 14, जनता दल को 04 सीटें मिली थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें