औरैया : ड्यूटी में लापरवाही पर थाने के चार पुलिसकर्मी निलंबित

औरैया : थाना अछल्दा क्षेत्र के ग्राम नगला पैंठन में आपसी रंजिश व पार्टीबंदी के चलते बबलू उर्फ प्रदीप पुत्र स्व0 जगदीश यादव निवासी नगला रामधन थाना अछल्दा ने बीती शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये अपने 05 साथियों के साथ दीपू उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र अशोक यादव निवासी नगला जोधा थाना अछल्दा व देवेन्द्र चौहान पुत्र मलखान निवासी दिवरिया थाना अछल्दा पर हमला बोलकर फ़ायरिंग की। हमले में नाकाम होते देख बबलू ने असलहे की बटो से मारकर घायल कर दिया।

जिसमे दीपू व देवेन्द्र को गम्भीर चोटें आयी। उक्त घटना को लेकर थाना अछल्दा में मु0अ0सँ0 141/19 धारा 147/148/149/307/504/506 IPC व 3(2)5 SC/ST Act मामला पंजीकृत हुआ। बबलू उर्फ प्रदीप एक दबंग हिस्ट्रीशीटर व एक सक्रिय अपराधी है तथा जिस पर कई मुकदमे है। थाना क्षेत्र के हल्का प्रभारी उ0नि0 देवेन्द्र प्रसाद व सहायक प्रभारी उ0नि0 देवी सहाय व बीट आरक्षी सूरज कुमार व राकेश चौधरी द्वारा अपने हल्का  में अपराध नियन्त्रण नही रखा गया और हिस्ट्रीशीटर खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने मे कामयाब रहा।

हल्का क्षेत्र में सम्बंधित पुलिस कर्मियों की लापरवाही से थाना क्षेत्र के दिवरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर की दबंगई से घटना घटी और दहशत का माहौल बना। प्रथम दृष्ट्या पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनिति द्वारा उक्त पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विस्तृत जाँच हेतु क्षेत्राधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें