AUS के विरुद्ध ODI में भारतीय खिलाड़ियों की 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

क्रिकेट के खेल में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा हमेशा से कायम रहा हैं हालाँकि सिमित ओवर क्रिकेट में इंडियन बल्लेबाजों के भारत सहित विदेशों में भी देश का नाम रोशन किया हैं. टेस्ट मे भारत के बाहर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवालियां निशान लगते हैं.

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बल्लेबाजी की बीच की साझेदारी अहम होती हैं. आज इस लेख में हम ODI क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनायीं गई सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में जानेगे.

3) विराट कोहली और रोहित शर्मा : 207 रन (पर्थ, 2016)

India vs Australia 1st ODI Sydney: Rohit Sharma Differs With Virat Kohli,  Says 'Ideal' Number Four Is MS Dhoni | India.com


विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी पिछले कुछ वर्षों से सिमित ओवर क्रिकेट की सुपरहिट जोड़ी रही हैं. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए पर्थ वनडे में कोहली और रोहित के बीच 207 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई थी. मैच में रोहित ने नाबाद 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी जबकि कोहली 91 रन बनाकर लौटे थे. दुर्भाग्य से इस मैच में भारत को 5 विकेट की हार मिली थी.

2) विराट कोहली और शिखर धवन- 212 रन (कैनबरा, 2016)

Virat Kohli celebrates his ton with Shikhar Dhawan | Photo | Australia v  India | ESPNcricinfo.com


2016 में ही पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत को 349 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने 41 रनों पर आउट होने के बाद शिखर धवन और विराट कोहली के बीच 212 रनों की यादगार साझेदारी हुई थी.

धवन ने मैच में 113 गेंदो पर 126 रनों की पारी खेली थी जबकि विराट कोहली ने भी 106 रनों की पारी खेली थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी और 49.2 ओवरों में पूरी टीम पवेलियन लौट गयी.

3) वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह- 213 रन (सिडनी, 2004)

IPL 2017: Yuvraj Singh trolls 'snoring' VVS Laxman - Cricket Country


2004 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 7 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था, इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 296/4 का स्कोर बनाया था. इसी दौरान वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह के बीच रिकॉर्ड 213 रनों की साझेदारी हुई थी.


मैच में युवराज ने 122 गेंदो पर 139 रन बनाए थे जबकि लक्ष्मण ने भी नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश इस मैच में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें