AUS vs PAK 1st Test: डेव‍िड वॉर्नर ने जड़ा नाबाद शतक, पाकिस्‍तान को बुरी तरह पीटा

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। यह मैच डे-नाइट फार्मेट में पिंक गेंद से खेला जा रहा है। एशेज सीरीज में रन बनाने के लिए जूझ रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना फॉर्म वापस पा लिया है। उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा है। वॉर्नर ने अपनी इस पारी से कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं।

एडिलेड ओवल मैदान पर शुक्रवार से खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबूशेन के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 156 गेंद पर अपना 23वां टेस्ट शतक पूरा किया। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 166 और मार्नस लाबूशेन 126 रन बनाकर नॉटआउट हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ते ही वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन के 40 शतक को पीछे छोड़ते हुए 41 शतक के साथ लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं। पोंटिंग ने सबसे ज्यादा 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं।

इसके अलावा टेस्ट में ओपनिंग करते हुए यह वॉर्नर का 23वां शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और इंग्लिश खिलाड़ी जेफ्री बॉयकॉट के 22 शतक को पीछे छोड़ दिया। ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 33 शतक लगाए हैं।

वहीं, घरेलू मैदान पर वॉर्नर का यह 17वां शतक है। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे रिकी पोंटिंग (23), मैथ्यू हेडन (21) और सर डॉन ब्रैडमैन (18 शतक) हैं।

उल्लेखनीय है कि वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी शानदार शतक लगाया था। उनके बल्ले से 154 रन निकले थे। वो मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी और पांच रन से जीता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें