बाबर ने तोड़ा विराट का ये बड़ा रिकॉर्ड, 11वां शतक लगाकर बने हीरो

PAK vs SL- India TV

बाबर आजम की 115 रन की आक्रामक शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में सोमवार को 50 ओवर में सात विकेट पर 305 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था और दूसरे मैच को एक दिन आगे खिसकाया गया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आजम ने अपना 11वां शतक बनाया और 105 गेंदों पर 115 रन की शानदार पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए।

इस शतक के साथ ही बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, बाबर का वनडे में ये 11वां शतक था और सबसे तेज ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। बाबर ने 71वीं पारी में ये कारनामा किया। वहीं, विराट ने 82 पारियों में 11 शतक लगाए थे।

इस मामले में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला पहले स्थान पर है जिन्होंने महज 64 वनडे पारियों में 11 शतक लगाए हैं जबकि क्विंटन डी कॉक दूसरे स्थान पर हैं। क्विंटन ने 65 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

वही बताते चले तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के (51 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।  पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 305 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन पर सिमट गयी और उसे 67 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

बाबर आजम के नाम है सबसे तेज 11 शतक
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने 64 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। साउथ अफ्रीका के ही क्विंटन डी कॉक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 65वीं पारी में 11वां शतक जमाया था।

बाबर ने साल 2019 में पूरे किए 1000 रन
इसके साथ ही बाबर आजम ने अपनी पारी में 54वां रन बनाने के साथ ही साल 2019 में वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

बाबर ने तोड़ा मियांदाद का 32 साल पुराना रिकॉर्ड
इस साल 1000 रन बनाने के साथ ही बाबर आजम ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जावेद मियांदाद ने साल 1987 में 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे, जबकि आजम ने सिर्फ 19 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें