बहराइच : डीआईजी ने की इंडो नेपाल सीमा पर बैठक, नेपाल सीमा का लिया जायज़ा

संतोष मिश्र
नानपारा/बहराइच। डी0आई0जी0 देवी पाटन मंडल राकेश कुमार ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाना परिसर में सोमवार देर शाम पहुंच कर बैठक किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद व एसएसबी के आला अधिकारी मौजूद रहें। बैठक करीब एक घंटे चली।

इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क कर कोरोना से उपजी समस्याओं पर जानकारी का आदान प्रदान किया जा रहा है। दोनों देशों के किसी भी नागरिक को न तो आने और न ही जाने दिया जा रहा है तथा कल भारत के प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद आगे की रणनीति भी बनाई जायगी।
डीआईजी राकेश कुमार ने आगे कहा कि पिछले बीस दिनों तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किये जाने के कारण पूरे डिवीजन में एक भी कोरोना का मरीज़ नही मिला

। इसके लिए जनता बधाई की पात्र है। इसका लाभ आने वाले समय मे इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। परन्तु यह लम्बी लड़ाई है। हम लोगों को ज़्यादा सतर्क रहने होगा और मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा, तभी हम लोग इस कोरोना नामक बीमारी को परास्त कर सकेंगे।

बैठक में एसएसबी के अधिकारियों के साथ साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकरी नानपारा अरुण चंद, थाना रूपईडीहा प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सहित तमाम पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें