बांगरमऊ उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थकों ने काटा हंगामा


उन्नाव(भास्कर)। बांगरमऊ उपचुनाव की मतगणना  चल रही थी करीब 20 चक्रों की मतगणना का अधिकृत रूप से घोषणा की जा चुकी थी मगर यह जानकारी दी गई गणना का कार्य अंदर हो चुका है लेकिन घोषणा नहीं की जा रही है भाजपा प्रत्याशी जीत गया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार मतगणना परिसर में समर्थकों के साथ पहुंच गए मुख्य गेट के अंदर पहुंचते ही मीडिया द्वारा प्रत्याशी व सदर विधायक का साक्षात्कार लेने लगे इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह आदि के साथ आ गए। जब उन्हें गेट की बैरियर के अंदर नहीं जाने दिया दोनों ने हंगामा खड़ा कर दिया कहा कि उनकी तलाशी जामा लेने के बाद मोबाइल घड़ी आदि जमा करने के बाद यहां पर अंदर आने के लिए दिया गया है जबकि सदर विधायक व सभी भाजपा प्रत्याशी व अन्य समर्थकों के जीतने का साक्षात्कार चल रहा है।

बैरियर गेट पर लगे पुलिस वालों ने कहा कि इसके अंदर जाने की अनुमति नहीं है -जब कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई ने कहा चुनाव पर्यवेक्षक तथा जिलाधिकारी से वार्ता करना चाहते हैं उनके मतगणना के दौरान 5% पोलिंग बूथों की मतगणना की रैंडम चेकिंग करना था अगर केवल पांच बुथो  के ही रेंडम चेकिंग की गई है

जिला प्रशासन तथा भाजपा पर आरोप लगाया कि मिलजुल कर काम कर रहे हैं। पुलिस बल ने बताया यह रास्ता बिल्कुल बंद है इस बैरियर से आगे कोई नहीं जा सकता इस दौरान भाजपा प्रत्याशी व सदर विधायक साथियों के साथ वहां से हटकर मीडिया के बगल में पड़ी जगह पर बैठ गए जब पुलिस बल कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों को अंदर नहीं जाने दिया तो वह लौट गए तथा बाहर जाकर के शिकायत की इधर भाजपा प्रत्याशी के समर्थक सदर विधायक के साथ परिणाम घोषित होने का इंतजार करते रहे इस बीच भाजपा के विधायक बृजेश रावत जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर पूर्व सांसद देवी बक्स सिंंह सफीपुर विधायक बंबालाल भाजपा जिला अध्यक्ष  राजकिशोर आदि नेता भी एकत्र हो गए मीडिया के बगल  पड़ी जगह पर बैठे भाजपा नेता के जितने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे इसी बीच  सीओ कृपा शंकर आए और  भाजपा नेताओं से कहने लगे कि आप लोग परिसर से बाहर चले जाइए  यहां बैठने की जगह नहीं है।

प्रत्याशी ही यहां रुक सकतेेे हैं यद्यपि भाजपा नेताओं ने आपत्ति  दर्ज  की लेकिन इसके बाद वह वहां से सभी उठ  करके चले गए कहा कि जब परिणाम आएगा तब आप बुलाएंगे तभी हम आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें