कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, मलबे के नीचे दबे चार सिपाहियों में से एक की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से चार पुलिसकर्मी उसके नीचे दब गए। चारों को मलबे से निकालकर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां एक सिपाही की मौत हो गई। हादसे के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

बैरक गिरने के बाद मलबा हटाते पुलिसकर्मी।

घटना के बाद मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह सहित कई बड़े अधिकारी भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बैरक में रहने वाले सिपाही खाना खाने के बाद रात में अपने-अपने बैरक में सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक बैरक की छत भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे में 4 सिपाही दब गए, पास की बैरकों से घटनास्थल पर पहुंचे सिपाहियों ने मलबे में दबे चार सिपाहियों को निकाला।

घायल पुलिसकर्मियों को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस लाइन में बने बैरक की छत गिरने से 3 सिपाही दब गए थे, एक सिपाही अरविंद की मृत्यु हो गई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें