हो जाए सावधान ! SBI ने ग्राहकों को दी चेतावनी, इन बातों का रहें ध्यान, वरना..

आज के समय में बैंक फ्रॉड की घटना बढ़ती जा रही हैं। इसी को देखते हुए SBI बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी दी हैं। SBI अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के उपाय बताएं हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने की सलाह दी हैं।

आपको बता दें की SBI ने ट्विटर पर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का तरीका बताया है। आप इन तरीकों को अपना कर ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या से बच सकते हैं तथा अपने बैंक खाता में मौजूद पैसा को खाली होने से भी बचा सकते हैं।

1 .SBI ने ग्राहकों से कहा है की आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड देने से पहले कृपया यह सुनिश्चित करें कि लॉगइन पेज का URL ‘https://’text के साथ शुरू होता है और यह ‘http://’ नहीं है।

2 .आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल रहते हैं तो केवल प्रमाणीकृत लॉगइन पेज पर ही अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड एंटर करें।

3 .SBI ने कहा है की फोन / इंटरनेट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी केवल तभी दें जब आपने कॉल या सत्र शुरू किया है और सामने वाले व्यक्ति की आपके द्वारा विधिवत पुष्टि कर ली गई है।

4 .अपने नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें।

5 . बैंक कभी भी आपसे ई-मेल के माध्यम से आपके खाते की जानकारी की पुष्टि करने के लिए पूछताछ नहीं करेगा। ना ही आपके पास कभी कॉल या SMS करेगा। इसलिए आप सावधान रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें