बेरीनाग : पोस्ट आफिस व बैंको में नही बन रहे आधार कार्ड, लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

file photo

भास्कर समाचार सेवा

बेरीनाग। वर्तमान में कोई भी सरकारी या गैर सरकारी से लेकर सभी कार्यो में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। लेकिन आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेरीनाग विकास खंड क्षेत्र में पोस्ट आफिस और बैंकों में कही पर भी आधार कार्ड नही बनने से लोगों को आये दिन परेशान होना पड़ रहा है। सिर्फ एक ग्रामीण बैंक की शाखा में आधार कार्ड बनाये जाते है वहां पर भी एक दिन में 25 ही लोगों के आधार कार्ड बनाने का कार्य होता है। दूरदराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनाने तहसील मुख्यालय पहुंचते है लेकिन यहां पर कोई सुविधा नही आये दिन परेशान होना पड़ता है। पूर्व में कई बार स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड नही बनाने की समस्या क्षेत्र पंचायत की बैठक से लेकर तहसील दिवसों  और अधिकारियों के सामने यह समस्या रख चुके है लेकिन उसके बाद भी आज तक इसका कोई समाधान नही हुआ है। पोस्ट आफिस में आधार कार्ड बनाने की सामाग्री दो वर्ष पहले पहुंच चुकी है लेकिन यहां पर आज तक आधार कार्ड बनाने का काम शुरू नही हुआ। वहीं एसबीआई बेरीनाग की शाखा में कुछ दिनों आधार कार्ड बनाने कार्य हुआ लेकिन उसके बाद पिछले एक वर्ष से वहां पर भी बंद है। पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने बताया की आये दिन आधार कार्ड नही बनाने से विकास खंड से 84 ग्राम पंचायतों के साथ ही बागेश्वर और गंगोलीहाट लगे ग्राम पंचायत के लोगों को यहां पर आधार कार्ड नही बनाने से परेशानी हो रही है। यदि शीघ्र आधार कार्ड बनाने कार्य शुरू नही किया जाता है धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इधर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में पोस्ट आफिस और सभी बैंकों के प्रबंधकों को आधार कार्ड बनाने के आदेश करने के बाद भी आधार कार्ड नही बनाये जा रहे है जो गंभीर बात है इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने के साथ ही आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें