जरवल के विद्युत सब स्टेशन पर भाकियू ने जमकर काटा हंगामा

चित्र परिचय जरवल के साधन सहकारी समिति पर धरना के बाद एसडीएम को ज्ञापन देते सपा नेता अवधेश वर्मा

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। जरवल के विद्युत सब स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) संगठन के जिलाध्यक्ष धरम चन्द्र (महेश) के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी किया साथ ही जेई जरवल दिनेश कुमार को एक  मांग पत्र भी दिया। किसान नेताओ का आरोप था कि जरवल के मुस्तफाबाद, कोयली पुरवा,भया पुरवा के विद्युत उपभोगताओं मे बसंत, रंजीत, संतोष, पप्पू, आरती, शिव प्रसाद, पूजा, राम सिंह आदि के कनेक्शन बगैर किसी सूचना के काट दिए गए किसान नेताओ ने विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाया कि विभागीय लोग विद्युत बिल समय से नही देते साथ ही मीटर मे अत्याधिक बिल आता है उसे ठीक करने के बजाय उपभोगताओं को अनावश्यक परेशान करते है व्यवस्था को ठीक किया जाए किसान नेता धरम चंद महेश ने बताया कि कोरोना काल में किसानों का विद्युत कनेक्शन काटा जाना उचित नहीं है। किसान धीरे-धीरे करके बिल जमा करेंगे, उन्होंने उच्च अधिकारियों से विद्युत कनेक्शन ना काटे जाने की मांग की।

चित्र परिचय जरवल के विद्युत  सब स्टेशन पर जेई को ज्ञापन देते किसान नेता


भाकियू जनशक्ति के जिलाध्यक्ष धरम चन्द्र (महेश) ने कहा कि अगर हम लोगों की बात नहीं मानी गई तो जिले स्तर पर व्यापक धरना प्रदर्शन करके उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाऐगें।
इस सम्बन्ध में अवर अभियंता दिनेश कुमार जेई जरवल ने कहा कि उपभोक्ताओं अपना बिल किश्तवार जमा करके अपना   विद्युत कनेक्शन काटे जाने से बचने की बात कही इस मौके पर राम उदित शर्मा, बसन्त, रंजीत, संतोष कुमार , पप्पू , आरती, शिव प्रसाद, पूजा, राम सिंह, मीना देवी , जगरानी , सुनीता , काफी संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।

बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दो घंटे के लिए धरने पर बैठे सपा नेता उठाई धान क्रय केन्द्र खोलने की माँग

जरवल। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे किसानों के हित में जरवल सहकारी समिति पर अवधेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के नेत्रत्व में  आमरण अनशन शुरु किया था 2घन्टे में  उपजिलाधिकारी कैसरगंज श्री महेश कैथल  अनशन स्थल पर पहुँचकर सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं किसानों को अस्वासन दिया की 4 दिन में जरवल समिति कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में पर धान खरीद शुरु हो जायेगा इस अस्वासन के बाद आमरण अनशन समाप्त किया गया कार्यक्रम सोनू चौधरी प्रधान  जिला सचिव फुर्कान अंसारी  शिवम सिंह रुद्रशेन चौधरी निराले वर्मा अनोखे सद्दाम मोईन राम शंकर किसान मुरारी यादव डाo अनिल यादव विनय यदुवंसी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें