बॉलीवुड की ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB टीम की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी शुरू

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज सुबह से ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है, बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम मुंबई और गोवा में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है, अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार ड्रग कनेक्शन को लेकर इस छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है।

कई गिरफ्तारियां हो सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग मामले में अभी तक जिन-जिन भी लोगों से पूछताछ की है, उन्होने इस पूरे नेटवर्क की जानकारी एनसीबी के अधिकारियों को दी है, एनसीबी के सूत्रों से पहले ये भी जानकारी दी गई थी, कि अभी तक इस मामले में और भी बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं, और कई गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

कई जगहों पर छापेमारी
एनसीबी की टीम इस मामले में ड्रग पैडलर जैद विलात्रा, अब्देल बासित परिहार, रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती से जो जानकारी हाथ लगी है, उसके के आधार पर शनिवार सुबह से ही मुंबई और गोवा में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

रिया हो चुकी है गिरफ्तार
आपको बता दें कि ड्रग्स केस में ही सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है, मामले में शुरुआत में रिया कह रही थी कि उन्होने कभी ड्रग्स नहीं लिया है, बाद में उन्होने कबूल किया, कि उन्हें ड्रग्स लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें