पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा-पुलिस मुठभेड़ में ढेर अमर दुबे के शरीर में धंसी थी सात गोलियां

हमीरपुर, । पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे का दाहिना हाथ अमर दुबे के ढेर होने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही साढ़े चार घंटे तक चली। पोस्टमार्टम की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है।
गुरुवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अमर दुबे के शरीर में सात गोलियां धसी पायी गयी जिसमें छह गोली पेट और सीने में तथा एक गोली दाहिने हाथ में धंसी थी। गोलियों को सर्च करने के लिये शव का एक्सरे भी कराया गया। पुलिस, शव वाहन से लेकर कानपुर नगर स्थित भैरोघाट पहुंची जहां आज सुबह चौबेपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में शव उसके परिजनों को सौंपा गया।

कानपुर नगर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में पिछले दो जुलाई की रात दहशतगर्द विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जिसमें आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना में विकास दुबे का भतीजा अमर दुबे भी शामिल था। 50 हजार के इनामी अमर को एसटीएफ व मौदहा पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। बुधवार तड़के मौदहा कस्बे के नेशनल मार्ग पर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक एसटीएफ जवान राजीव सिंह व कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला घायल हो गए। बुधवार की देर शाम करीब साढ़े नौ बजे शव को तीन डाक्टरों के पैनल में शामिल डा.आरएस प्रजापति, डा.उबैर अली व डा.प्रमेंद्र ने पोस्टमार्टम शुरू किया।

अपराधी के शव में गोलियों के सात निशान मिले। मगर इनमें तीन बुलेट ही शव के अंदर मिलने पर चिकित्सक हैरान नजर आए। इसको देखते शव को एंबुलेंस से रात करीब सवा 11 बजे सदर अस्पताल ले जाकर एक्सरे कराया गया। जिसमें एक भी बुलेट शरीर के किसी भी हिस्से में फंसा होना नहीं पाया। तब जांच में आया कि चार गोली शव को आरपार कर गई है।

पीएम में पेट व छाती में छह तो एक गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है। पोस्टमार्टम में समय लगने का यही मुख्य कारण रहा। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि अपराधी अमर के शरीर में पांच-छह चोंटे हैं। जिसमें तीन बुलेट निकली है। कहा कि तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं इसकी वीडियोग्राफी भी हुई है। कहा कि गुरुवार सुबह करीब ढाई बजे पुलिस कानपुर के भैरोंघाट ले गई। वहां की पुलिस मृतक अमर के परिजनों को लाई। बताया कि सुबह उसके शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।

भैरोंघाट में चौबेपुर पुलिस की मौजूदगी परिजनों को सुपुर्द अपराधी का शव
घटना के बाद से पोस्टमार्टम होने तक अपराधी अमर दुबे के शव को लेने कोई भी परिजन नहीं पहुंचा। सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि रात करीब ढाई बजे शव वाहन मंगवाया गया। कोतवाली मौदहा के एसआई रोहित व पुलिस फोर्स के साथ अपराधी के शव को सम्मान के साथ भेजने की कार्रवाई की गई। बताया कि कानपुर नगर चौबेपुर थाना पुलिस से लगातार संपर्क बनाया गया। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे कानपुर के भैरोंघाट में चौबेपुर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को अपराधी का शव सुपुर्द किया गया।

मुठभेड़ में घायल कोतवाल व एसटीएफ के सिपाही के स्वास्थ्य में सुधार
पुलिस मुठभेड़ में घायल मौदहा कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला व एसटीएफ के कांस्टेबल राजीव सिंह को बुधवार की दोपहर मौदहा सीएचसी से मेडिकल परीक्षण होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां डा.एके सिंह ने बताया कि कोतवाल के दाहिने हाथ व कांस्टेबल के दोनों हाथों के कोहनी में चोटें थी। जिस पर यहा एक्सरे करने के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। बताते हैं कि कोतवाल इस समय मौदहा कोतवाली स्थित अपने सरकारी आवास में हैं। जबकि एसटीएफ के कांस्टेबल लखनऊ चले गए हैं। दोनों की हालत पहले से बेहतर बताई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें