बड़ी लापरवाही : नाले की सफाई के दौरान निकले वेक्सीन भरे दो डिब्बे, मचा हड़कंप

राजीव  शर्मा, अलीगढ़।

नाले  की सफाई किये जाने के दौरान टीकाकरण में प्रयोग होने वलाी वेक्सीन से भरे हुए दो डिब्बे मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। वहीं सीएचसी प्रभारी इन्हें अपने नहीं बताते हुए जांच कराने की बात कर रहे हैं।

कस्बा इगलास के अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर स्थित नाले की सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे हैं। नाले से निकली कीचड़ के साथ ही दो बडब्बे भी निकले। यह डिब्बे पोलियो व टीकाकरण अभियान के दौरान वैक्सीन रखने में प्रयोग होते है। घर घन जाने वाली टीम को दिये जाते हैं। इस पर केन्द्र व प्रदेश सरकार करोडों रूपये व्यय कर रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इसमें पलीता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
इन दोनों डिब्बों में विभिन्न बीमारियों के टीके काफी मात्रा में भरे हुए हैं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर इन दोनों डिब्बों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इगलास के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रोहित गोयल ने इस सम्बन्ध में कहा कि यह डिब्बे हमारे यहाॅ के नहीं है। इन डिब्बों व वेक्सीनों की जांच कराई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें