बिजनौरः जम्मू पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने में तीन को किया गिरफ्तार


शहजाद अंसारी

बिजनौर। जम्मू की साइबर सैल ने इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बिजनौर से गिरफ्तार किया है। साइबर सैल गिरफ्त में आए तीनों नटरवाल को अपने साथ जम्मू ले गई है।

जानकारी के अनुसार बीते दिन जम्मू की साइबर सैल के प्रभारी मनोज गुप्ता अपनी टीम के साथ बिजनौर पहुंचे और बैराज मार्ग स्थित पेट्रौल पंप के निकट से तीन नटवरलालों को दबोच लिया और उन्हें थाना कोतवाली शहर ले आए। साइबर सैल प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि गिरफ्त में आए गुलशेर निवासी गोपालपुर थाना मंडावर, दिलशाद व विकास निवासीगण ग्राम दयालवाला थाना मंडावर लोगों से अपने गिरोह के साथ मिलकर इंश्योरेंस के नाम पर मिलकर लाखों की ठगी करते हैं।
पुलिस को इनके पास से एटीएम व पास बुक बरामद किए हैं। जम्मू पुलिस के अनुसार गिरोह ने जम्मू में इंश्योरेंस के नाम पर 12 लाख की ठगी की है। गिरोह का सरगना दिल्ली का रहने वाला है जो कि अभी गिरफ्त से बाहर है। जम्मू पुलिस तीनों नटवरलाल को अपने साथ जम्मू ले गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें