बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर पर चढ़कर की फायरिंग

 गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के मंगलवार की रात टिकरिया  ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह के घर चढ़कर बाइक सवार बदमाशों  फायरिंग किया ।  परिजनों को निशाना बनाते हुए सभी ने तीन राउंड गोलियां चलाई । तो सभी बाल-बाल बच गए । ग्रामीणों के घेराबंदी के बाद बदमाश भाग निकले । घटना स्थल पर  पहुंची सहजनवा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।  


परिजनों ने बताया कि- बीती देर रात एक बाइक पर सवार तीन बदमाश घर पर आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया।  मुंह पर मास्क लगाने की वजह से उन्हें पहचाना नहीं जा सका। बदमाश गालियां देते हुए परिवारजनों को  जान से मार देने की धमकी देने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घेराबंदी शुरू कर दिया। मौका पाकर बदमाश भाग निकले।ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह हत्या के एक मामले में  2016 से जेल में बंद हैं ।

बाकी परिवार गांव में रहता है । घटना स्थल पर पहुंची सहजनवा पुलिस के हाथ कारतूस के तीन खोखे लगे हैं । घटना स्थल पर ढ़ेर सारे ईंट पत्थर बिखरे पड़े हुए हैं । घटना को लेकर गांव में पूरी तरह दहशत का माहौल है ।  पुलिस गांव में अपनी गस्त तेज कर दी है । घटना के दूसरे दिन बुधवार को पीड़िता ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह की पत्नी रंजना सिंह ने सहजनवा थाने में- गीडा थाना क्षेत्र के छपिया निवासी आनंद यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बसिया निवासी-प्रदीप यादव पुत्र शिवशंकर यादव तथा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया निवासी सुजीत रावत पुत्र हरीश रावत के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की की है ।  समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था । इस संबंध में सीओ कैम्पियरगंज राहुल भाटी ने कहा कि-मामले के छानबीन की जा रही है । मुकदमा दर्ज होगा 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें