मतदान से 2 दिन पूर्व भाजपा ने प्रमुख विपक्षी दलों में लगाई बड़ी सेंध

कांग्रेस नेता श्यामता प्रसाद दलित, सपा नेता बाबूराम दीक्षित व बसपा नेता श्रीराम गौतम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान
मिहीपुरवा ( बहराइच ) बलहा विधान सभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री बलहा विधानसभा उपचुनाव प्रभारी अनूप गुत्ता, कैबिनेट मंत्री समाज़ कल्याण रामपतिशास्त्री एवं विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह कि उपस्थिति में अन्य विपक्षी दल के नेताओं‌ ने भाजपा‌ का दामन थामकर भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए विपक्षी दल के नेताओं ने भाजपा के पार्टी कार्यालय में आज़ भाजपा का दामन थामकर भाजपा में शामिल हो गयें। भाजपा में शामिल हुए नेताओं‌ ने पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष व पिछले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहें श्यामा प्रसाद चकवर्ती के साथ दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया वही सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों में बाबू राम दीक्षित के साथ करीब दो दर्जन लोगों ने सपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया भाजपा ज्वाइन करने वाले अन्य नेताओं में नीरज दीक्षित, अमरदीप सिंह, मोतीलाल यादव, हंसराम, गोविन्द कश्यप, हरिओम वर्मा, गोपेश, श्यामचरन गौतम, संजय लोधी, बसंत शुक्ला, काशीराम गौतम, राजू गौतम सेराज खां, कोमल प्रसाद गौतम, लड्डन अहमद, मो. जलील अहमद, लालता विश्वकर्मा, संतोष गुत्ता, रहें वही क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीराम भारती बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये। वही प्रदेश मंत्री अनूप गुत्ता ने कहा कि हमारी केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार गरीबों, शोषितों की सरकार है।

उन्होंने कहा कि आज़ गरीब भी अपने धर में बिजली और गैस चूल्हें क सपना देख सकता है। क्योंकि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए अनेकों लोकल्याण कारी योजनाएं चलायी है उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीब घर की मताओं-बहनों‌ के लिए उज्जवला योजना चलाया ताकि मातृशक्तियों को धुएं से बचाया जा सके प्रदेश मंत्री ने कहा कि गरीबों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बैंक एकाउंट, स्वास्थय कार्ड देकर बराबरी में लाने का कार्य किया है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बलरामपुर चन्द्रप्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य संतोष ऊर्फ सरोज रावत, वीर चन्द्र वर्मा, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, आदि लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें