कानपुर में कालाबाजारी चरम पर , सूचना पर पहुँचे अफसरों को व्यापारियों ने खदेड़ा

* गाली गलौज , अभद्रता के साथ मोबाइल भी छीना
* कलक्टरगंज थाना क्षेत्र का मामला

ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर । लॉकडाउन के शुरुआत से ही प्रशासन इस बात की पूरी कोशिश कर रहा है कि खाद्य सामग्रियों के दाम न बढ़ें लेकिन मुनाफाखोरों का यह रास नहीं आ रहा है । मामला कलक्टरगंज गल्लामंडी का है जहाँ जमाखोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम के साथ जमकर अभद्रता हुई । खाद्य विभाग के अफसरों ने गाली गलौच, धक्कामुक्की और मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया इससे दहशतजदा टीम के अफसर और कर्मचारी भागकर कलक्टरगंज थाना पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ थाना में तहरीर भी दी गई है ।

अधिक दामों पर समान बेचने की सूचना पर कलक्टरगंज गल्ला मंडी पहुँची क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी माला सिंह व उनकी टीम में शामिल अफसरों ने व्यापारियों से पर्चा मांगा तो व्यापारी उग्र हो गए । अफसरों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और कहा कि वह कोई सामान नहीं बेचेंगे. विवाद करते हुए उन्होंने टीम के अफसरों के साथ धक्कामुक्की, गाली गलौच और अभद्रता की. टीम के एक अफसर का मोबाइल भी छीन लिया. जिस समय व्यापारियों ने यह अभद्रता की, उस समय कलक्टरगंज पुलिस के दो सिपाही भी मौजूद थे. उन्होंने किसी तरह से बीच बचाव किया.

इसके बाद टीम में शामिल अफसर भागकर कलक्टरगंज थाना पहुंचे और यहां पर अपने साथ हुई अभद्रता की जानकारी दी. क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ यहां पर तहरीर भी दी है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें