लॉकडाउन में भी कालाबाजारी : बस में लोगो को बैठाने पर सीट का रेट है फिक्स-देखे VIDEO 

ज्ञान प्रकाश अवस्थी/सचिन त्रिपाठी

कानपुर । पूरे देश मे लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं दक्षिण के नौबस्ता बाईपास चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी एक निजी बस वहाँ पहुँची ।

नोएडा और गाजियाबाद से सैकड़ों यात्रियों को लेकर बस शनिवार को कानपुर आई। बस को नौबस्ता में रोक कर यात्रियों की जांच की गयी। जानकारी के अनुसार बस से आए सभी यात्री गाजियाबाद और दिल्ली में मजदूरी करते हैं। इनका कहना है कि घर न पहुंच पाने की वजह से गाजियाबाद और दिल्ली प्रशासन ने इन्हें कानपुर तक भिजवाने की व्यवस्था की है । जांच टीम ने सभी का मेडिकल परीक्षण किया ।

बस में लोगो को बैठाने पर सीट का रेट है फिक्स, लोगो ने किया पलायान

नौबस्ता थाने के अंतर्गत बाईपास के पास गाजियाबाद से आ रही यात्रियों से भरी हुई बस को चेकिंग के दौरान रोका गया जिसमें लगभग 150 के आसपास यात्री यात्रा कर रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस वाले ऊपर की छत के 800 और अंदर की सीट के 1200 रुपये लिए । यात्रियों ने बताया कि किसी ने खाना भी नही खाया है। जब पूछा गया क्यो आये तो जवाब मिला कि लॉक डाउन के चलते काम बंद है फैक्ट्रिया बंद है तो अपनेब घर जाने के लिए निकले।वही प्रशासन ने ब्रेड ,और बिस्कुट लोगो को खाने का इंतजाम किया है स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगो की जांच की गई अब यात्रियों को उनके घर भेजा जाएगा।

देखे VIDEO

https://youtu.be/xVCsUcUCFEw

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें