धमाका : आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का समर्थन करेगी नारायणी सेना

सत्ता में रहते हुए समाजवादी पार्टी ने यादव बिरादरी की किसी महापुरुष का नहीं किया सम्मान 

जौनपुर से तेजप्रताप यादव के चुनाव लड़की पर नारायणी सेना करेगी विरोध

वरूण सिंह

आजमगढ़ । आजमगढ़ सदर लोकसभा से  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के मित्र वह भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेदा की प्रेरणा से निरहुआ का समर्थन करते हुए नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने लखनऊ विधानसभा के सामने दैनिक भास्कर आजमगढ़ के ब्यूरो चीफ वरुण सिंह से वार्ता के दौरान कहा कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भारी मतों से चुनाव जीता कर लोकसभा में भेजने की बात कही ।

नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यादव समाज को हमेशा ढ़गने का कार्य किया है । समाजवादी पार्टी ने कभी किसी यादव महापुरुष का सम्मान बढ़ाने का काम नहीं किया ना ही उनकी जीवनी पर कार्य किया । श्रीकांत यादव ने कहा कि  अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थी तो हमने नारायणी सेना के कार्यकर्ताओं को लेकर दो बार अखिलेश यादव से मुलाकात किया और यादव बिरादरी के सम्मान में वीर लोरिक, चौरी चौरा कांड के नायक भगवान अहीर की शहादत में मूर्ति लगवाने के साथ ही साथ उनके इतिहास को जीवंत करने के लिए कहा लेकिन यादवों के हिमायती बनने वाले अखिलेश यादव ने कभी भी यादवों की भलाई के लिए ध्यान नहीं दिया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यादव बिरादरी के लोगों को अपना सम्मान बचाने के लिए आज सही वक्त आ गया है और हमारे भोजपुरी फिल्म स्टार हीरो निरहुआ  को चुनाव जीता करके यादव अपने अपमान का बदला लेने का कार्य करेगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने कहा कि अगर जौनपुर जनपद से तेज प्रताप यादव अपना नामांकन करते हैं तो नारायणी सेना तेज प्रताप यादव का विरोध कर  यादव समाज का बदला लेगी । शशि प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कांत यादव द्वारा निरहुआ को समर्थन देना यह साबित कर रहा है की निरहुआ को हर समाज का वोट मिल रहा है और  निरहुआ  सांसद बनेंगे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें