ब्रेकिंग : सीएम योगी की बैठक में मौजूद थे तीन संक्रमित, अब कई लोगो पर खतरा

Yogi Government coronavirus Guidelines: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने या बढ़ाने का एलान किया गया है। कोरोना के बढ़ रहे केसों को देखते हुए यूपी सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठानों के छोड़कर बाकी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। लोग अपने-अपने घरों के अंदर हैं। वहीं लगतार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक अब यूपी में हफ्ते के केवल पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे। यानी सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी ऑफिस और मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगी।

योगी सरकार ने लिया फैसला

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ बैठक में इस फैसले पर अपनी सहमती दे दी है। यानी अब प्रदेश में हर हफ्ते केवल पांच दिन ही सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे। जबकि शनिवार और रविवार को दफ्तर, बाजार, शहरी-ग्रामीण हाट और दूसरे व्यावसायिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं जारी रहेंगी। दरअसल योगी सरकार ने बीते शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है। लेकिन अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा। सरकार यह देखना चाहती है कि क्या ऐसा करने से कोरोना संक्रमण की संख्या पर कोई असर पड़ता है। ऐसे में अगर संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आती है तो यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। लेकिन अगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो सरकार लॉकडाउन आगे भी बढ़ा सकती है। हालांकि सबकुछ उसके बाद की नई गाइडलाइन पर निर्भर करेगा।

सीएम योगी की बैठक में मौजूद थे तीन संक्रमित

वही बताते चले बीते दिनों कोविड-19 और संचारी रोगों से बचाव को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में मौजूद तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। ऐसा इसलिए कि बैठक में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। इतना ही नहीं, बैठक में मौजूद एक डॉक्टर भी एक दिन पहले पॉजिटिव पाए गए।

समीक्षा बैठक में मौजूद रहने वाले लोगों की बात करें तो उसमें गोरखपुर-बस्ती मंडल के कमिश्नर और जिलाधिकारी मौजूद थे। गोरखपुर के कमिश्नर के साथ ही उनके वैयक्तिक सहायक भी थे, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर जाकर बॉयोसेफ्टी लेवल-टू लैब का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम में शामिल एक वरिष्ठ वैज्ञानिक भी संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा एक टेक्नीशियन में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वैज्ञानिक और टेक्नीशियन दोनों ही मेडिकल कॉलेज परिसर में ही रहते हैं।

तीन लोग हो चुके हैं संक्रमित

बैठक में मौजूद एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी एक दिन पहले आ चुकी है कोरोना पॉजिटिव बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में मौजूद तीन लोग मिले हैं कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के क्वालिटी कंसलटेंट भी मौजूद थे। उनके लैपटॉप से ही मुख्यमंत्री के सामने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की प्रस्तुति की गई। क्वालिटी कंसल्टेंट समीक्षा बैठक से एक दिन पहले ही रेलवे अस्पताल के कोरोना वार्ड में संक्रमितों से मिलने चले गए थे। उन्होंने वार्ड में जाने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली भी थी। उसके बाद वह न तो क्वारंटाइन हुए और न खुद की कोरोना जांच कराई।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक और आरएमआरसी में हुए कार्यक्रम की वीडियो देखी जा रही है। इस बात पर गौर किया जा रहा है कि इस दौरान आरएमआरसी के वैज्ञानिक और कमिश्नर के वैयक्तिक सहायक कहीं मुख्यमंत्री के नजदीक तो नहीं गए थे। अगर ऐसा पाया जाता है तो मामले की पूरी जानकारी डीएम को दी जाएगी। साथ ही साक्ष्य भी उपलब्ध कराए जाएंगे। – डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ, गोरखपुर

कर्मचारी संक्रमित मिलने पर गीडा कार्यालय सैनिटाइज

गोरखपुर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन कार्यालय बंद है। शनिवार को पूरे कार्यालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया है। अगले सप्ताह कुछ अन्य कर्मचारियों का सैंपल भी परीक्षण के लिए लिया जाएगा। तब तक सभी को घरों में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। संक्रमित कर्मचारी प्राधिकरण में वित्त का काम देखते हैं। यह सूचना सार्वजनिक होने के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप है। पिछले कुछ दिनों में कुछ उद्यमी भी कर्मचारी के संपर्क में आए थे। वे भी खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें