फिर टूटा रिकॉर्ड, आए 3260 कोरोना मामले, अब सीएम योगी खुद संभाला महामारी के खिलाफ मोर्चा

लखनऊ. तमाम व्यवस्थाएं व वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाने के बाद भी कोरोना (Coronavirus in UP) पर निंयत्रण न होता देख अब सीएम योगी (CM Yogi) स्वयं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जमीन पर उतरे हैं। उन्होंने रविवार को बलिया व वाराणसी में कोविड-19 अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने कोरोना से लड़ने में पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिए व कहा कि इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 3,260 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें लखनऊ में 449 लोग शामिल हैं। 

रैपिड टेस्ट की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश-

यूपी में कोरोना दोगुनी रफ्तार से लोगों को संक्रमित कर रहा है। मृत्यु दर भी दोगुनी हुई है। आम जनता ही नहीं, मंत्री व अफसर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी ने खुद प्रशासन की तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने का फैसला लिया है। वह रविवार को बलिया पहुंचे जहां उन्होंने कोविड अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना वायरस के संक्रमण के हालातों पर चर्चा की। उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए बनाई जाने वाली रणनीति पर भी बात की। सीएम योगी ने दोगुनी रफ्तार से कोरोना टेस्टिंग के निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रतिदिन रैपिड टेस्ट की संख्या 500 से एक हजार तक बढ़ाई जाए। इससे अतिरिक्त वह प्रतिदिन लखनऊ में टीम 11 संग बैठक कर लगातार इस वैश्विक माहामारी से यूपी में बने हालातों की समीक्षा कर रह हैं। 

कोरोना से निपटने में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी-

सीएम योगी ने बलिया जिले में कोविड-19 रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। बलिया के एल-1 कोविड अस्पताल का दौरा किया। साथ ही आजमगढ़, बलिया व मऊ जिले के डीएम व सीएमओ और आजमगढ़ मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि एल-1 अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सुविधाओं में कोई कोताही न बरती जाए। सीएम ने अधिकारियों को चेताया कि कोरोना से निपटने में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने गोरखपुर के ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल व एम्स में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एल -2 के चिकित्सालय बनाए जाने की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। एम्स गोरखपुर में प्रथम चरण में 50 बेड का व दूसरे चरण में भी 50 बेड का कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया जा रहा है। बलिया के बाद सीएम वाराणसी के दौरे पर पहुंचे जहां इसी तरह की बैठक में वह शामिल हुए।

66,988 हुए संक्रमित-

यूपी सरकार की ओर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 3,260 नए केस सामने आए हैं। राज्य में इस समय 23,921 ऐक्टिव केस हैं जबकि 41,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यूपी में कोरोना से अब तक 1,426 लोगों की मौत हुई है। यूपी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66,988 पहुंच गई है। कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा लखनऊ में बना हुआ है। रविवार को यहां 449 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां सर्वाधिक 3210 एक्टिव केस हो हैं। इसके अलावा कानपुर में 202, वाराणसी में 145, बलिया में 128 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें