BSNL ने उठाया सबसे धाकड़ प्लान, अब हर दिन 5GB डेटा, 90 दिन की होगी वैलिडिटी

नई दिल्ली : प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह बीएसएनएल (BSNL) ने अपने टैरिफ नहीं बढ़ाए हैं। यही वजह है कि BSNL ने पिछले साल दिसंबर में जियो से कहीं ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। वोडाफोन आइडिया जहां 1GB डेटा का दाम बढ़ाकर 35 रुपये करने की मांग सरकार से कर रही है। वहीं, BSNL सिर्फ 1.24 रुपये में 1GB 2G/3G डेटा दे रही है। अगर रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाले डेटा की बात करें तो BSNL के पास एक खास प्लान है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 5GB डेटा मिलता है। इस हिसाब से BSNL के इस प्लान में यूजर्स को महीने में 150GB डेटा मिलेगा।

प्लान में मिलेगा टोटल 450GB डेटाहर दिन 5GB डेटा देने वाला BSNL का यह खास प्लान 551 रुपये का है। यह डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। यानी, BSNL के यूजर्स को इस प्लान में टोटल 450GB डेटा मिलेगा। बीएसएनएल का यह प्लान खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए है, जिन्हें हर दिन ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। 90 दिन की वैलिडिटी वाले इस डेटा-ओनली प्लान में यूजर्स को वॉइस कॉलिंग और SMS का बेनेफिट नहीं मिलता है। कंपनी का यह प्लान कई सर्किल्स में उपलब्ध है।

BSNL दे रहा लंबी वैलिडिटी वाले कई डेटा प्लान
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने यूजर्स को लंबी अवधि वाले डेटा प्लान्स उपलब्ध कराने बंद कर दिए हैं। जियो के पास 251 रुपये वाला डेटा पैक है, जो कि 51 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन के यूजर्स केवल 28 दिन की वैलिडिटी वाले डेटा पैक चुन सकते हैं। जबकि BSNL कई डेटा पैक्स ऑफर कर रहा है, जिसमें 97 रुपये, 198 रुपये, 318, 551 और 998 रुपये वाले प्लान हैं। 318 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन के लिए डेली 2GB डेटा मिलता है। BSNL इकलौती टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है, जो कि 240 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा-ओनली प्लान ऑफर करती है। कंपनी के 998 रुपये वाले डेटा ओनली प्लान में 240 दिन तक डेली 2GB डेटा मिलता है। कंपनी फिलहाल लिमिटेड पीरियड ऑफर चला रही है, जिसमें यूजर्स को 998 रुपये वाले प्लान पर 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें