ग्राहकों के BSNL का बड़ा धमाका, जल्द मिलेगा 10 रुपए से भी कम में इंटरनेट वाउचर

दिनों दिन बढ़ती व्यापार की प्रतियोगिताओं में हर कोई एक-दूसरे से आगे निकलना चाहता है, वही सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए अब तक के सबसे सस्ते सात रुपये वाले डाटा वाउचर के साथ कई प्लान्स लॉन्च कर चुके है. कंपनी के इस डाटा प्लान से जियो और एयरटेल जैसी गैर-सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी. इसके अलावा बीएसएनएल ने अपने पुराने डाटा पैक्स को भी अपडेट किया था. वहीं, दूसरी तरफ लोगों को भी कॉम्बो पैक्स ज्यादा पसंद आए हैं. लेकिन इन प्लान्स में डाटा की लिमिट पहले से तय  की जा चुकी है.

बीएसएनएल का सबसे सस्ता डाटा वाउचर:- मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल ने अब तक का सबसे सस्ता सात रुपये का डाटा वाउचर भारतीय टेलीकॉम बाजार में उतारा है. साथ ही कंपनी ने इस डाटा पैक को मिनी 7 (Mini 7) का नाम दिया है. उपभोक्ताओं को इस वाउचर में एक जीबी डाटा मिलेगा. वहीं, इस पैक की समय सीमा एक दिन की है. इसके अलावा कंपनी ने मिनी 16 नाम से एक और पैक को पेश किया है, जिसमें यूजर्स को दो जीबी डाटा मिल रहा है. उपभोक्ता इन वाउचर्स से रोजाना मिलने वाले डाटा की लिमिट को बढ़ा पाएंगे.

बीएसएनएल का सूनामी पैक:- सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि बीएसएनएल ने डाटा सूनामी के नाम वाले प्लान को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को दो जीबी डाटा मिलेगा. इस पैक की वैधता 24 दिनों की है. वहीं, इस पैक की कीमत 98 रुपये है. साथ ही यूजर्स 54 दिनों की समय सीमा वाले एसटीवी डाटा प्लान में दो जीबी डाटा का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, इस पैक की कीमत 197 रुपये है.

500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले डाटा पैक:- 1. कंपनी ने पीआरबीएसटीवी प्लान की कीमत 548 रुपये रखी है. उपभोक्ताओं को इस पैक में पांच जीबी डाटा मिलेगा. वहीं, इस पैक की वैधता 90 दिनों की है.

2. कंपनी ने 1,098 रुपये वाला डाटा प्लान पेश किया है. उपभोक्ताओं को इस प्लान में किसी तरह की डाटा लिमिट नहीं मिलेगी. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल समेत 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों तक होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें