112 डायल की पुलिस पर दबंगों ने की पत्थरबाजी, झोंक दिया फायर !

अवैध रूप से शौचालय के टैंक निर्माण का मामला

जान बचा कर भागी पुलिस  मुकदमा दर्ज अभियुक्तो को खंगाल रही पुलिस

अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। एक ओर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियो के हौसले पस्त करने के लिए आए दिन प्रदेश की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अधिकारियों के पेंच कर रही है तो दूसरी तरफ दबंग किस्म के लोग सुरक्षा मे लगे पुलिस कर्मियों को ही अपने रडार पर रखते दिखाई देने लगे तो बड़ा अटपटा सा लगता है एक एसी ही घटना जरवल रोड थाने के मुस्तफाबाद गाँव मे घटी जिसमे पुलिस की बड़ी किरकिरी हो गई सूत्रों के मुताबिक बीती देर रात्रि को रात के अंधेरे में सार्वजनिक रास्ते को खोदकर शौचालय का निर्माण कर रहे दबंगों की शिकायत डायल 112 पर की गई। पुलिस  मौके पर पहुंची और सूचना थानाध्यक्ष को दी।सूचना मिलने पर  उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे,तो पुलिस गाड़ी का सायरन सुनकर दबंग लोग भाग गए। पुलिस गांव में छानबीन कर रही थी, तभी दबंगों ने पुलिस टीम को ऊपर छत से गाली गुप्ता देते हुए पत्थर फेंके और फायर भी किया।उपनिरीक्षक की तहरीर पुलिस ने जानलेवा हमला समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद  में रात करीब 2:30 बजे सार्वजनिक रास्ते पर लगे खडण्जे  को उजाड़कर शौचालय का टैंक निर्माण करने की सूचना डायल 112 पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर कांस्टेबल मनीष कुमार यादव, मुकेश कुमार और चालक अनिल  कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि जनरेटर चलाकर रात के अंधेरे में शौचालय टैंक का निर्माण सार्वजनिक रास्ते को खोदकर किया जा रहा है।पुलिस के मना करने पर दबंग नही माने तो सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,हमराही शिव मोहन, अतिउल्लाह और अखिलेश पासवान के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस टीम को देखकर दबंग भाग गए। पुलिस गांव के लोगों से पूंछतांछ कर छानबीन  कर ही रही थी, तभी कमालुद्दीन की छत के ऊपर से गाली-गुप्ता देकर पुलिस टीम पर ईट पत्थर फेंका गया।जिसमे किसी भी पुलिस कर्मी को चोटें नही आयी है।इसी बीच किसी ने छत के ऊपर से पुलिस पर फायर कर दिया ।थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी की तहरीर पर कमालुद्दीन ,शूजाउद्दीन, हमीद और अबू सहमा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 34, 504, 506 ,336, 307 तथा लोक संपत्ति छति निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र पटेल ने  बताया कि दबंगों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।जल्द ही आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें