औरैया/मण्डी शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

फोटो1-ज्ञापन सौपते व्यापारी

फोटो2-मंडी कार्यालय गेट पर व्यापारियों ने की नारेबाजी

औरैया। मंडी शुल्क के विरोध में आढ़तियों व व्यापारियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। मंडी सचिव कार्यालय के बाहर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर भड़ास निकाली। साथ ही मंडी सचिव को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा। आढ़तियों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी। तब तक लड़ाई जारी रहेगी। मंडी शुल्क वापसी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के आवाहन पर मंडियों में 21 सितंबर से 26 सितंबर तक हड़ताल की जा रही है। जिसके तीसरे दिन कृषि उत्पादन मंडी समिति में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेयी बबलू और गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकांत पाठक के नेतृत्व में व्यापारियों और आढ़तियों ने मंडी सचिव कार्यालय के बाहर हंगामेदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाली। प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने मंडी सचिव राजेश यादव को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा। व्यापारी संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री विपिन मित्तल और जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेयी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में आढ़तियों से मंडी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की तानाशाही रवैए के चलते प्रदेश की मंडियों में आढ़तियों से ढ़ाई प्रतिशत तक मंडी शुल्क लिया जा रहा है। मंडी में आढ़तियों का शोषण हो रहा है। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। वहीं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंडी शुल्क के विरोध में शुक्रवार को सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा और एसडीएम सदर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकांत पाठक ने कहा कि मंडी शुल्क से आढ़तियों और किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर मंडी शुल्क को माफ करे। इस मौके पर गल्ला व्यापार मंडल मंत्री जमाली सिंह, जिला मंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई, दीपक अग्रवाल, उमेश कुमार वर्मा, नितिन वर्मा, सतीश वर्मा, भानु राजपूत, समरान नसीब, हरमिंदर सिंह, आदि व्यापारी व आढ़ती नेता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें