केक काटकर मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस*

इमरान खान

बरेली। इज्जत नगर स्थित  दैनिक भास्कर के कार्यालय में शनिवार 30 मई को केक काटकर  हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। जिसमें दैनिक भास्कर की पूरी टीम ने साथ मिलकर केक काटा और सोशल डिस्टेन्स का ध्यान भी रखा और सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाइयां दीं। वहां मौजूद दैनिक भास्कर की पूरी टीम ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ,पत्रकारिता दिवस क्यों मनाया जाता है ।साथ ही सभी ने निष्पक्ष पत्रकारिता करने का प्रण लिया। धीरू यादव ने बताया की_30 मई को पत्रकारिता दिवस क्यों मनाते हैं ।यह दिवस_हिंदी पत्रकारिता के लिए 30 मई को बहुत अहम दिन माना जाता है।

क्योंकि आज ही के दिन हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” का प्रकाशन हुआ था। पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने 30 मई, 1826 को इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक वो खुद थे। इसी वजह से पंडित जुगल किशोर शुक्ला का हिंदी पत्रकारिता के जगत में विशेष स्थान है।कार्यक्रम के दौरान कार्यालय में विनय कुमार सिंघल, इमरान ख़ान, इरफ़ान खान, मुनीब हुसैन,सुमित गंगवार,सूरज थापा,अमान खान,नितिन प्रेम, साहिल चिश्ती, सिद्दकी, लोकेश कुमार और प्रदीप कुमार शर्मा रफत आलम  राजीव चौधरी,जितेंद्र, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें