70 वर्षीय विधवा की पुकार……कप्तान साहब मुझे न्याय दिला दो

संतोष मिश्रा / क़ुतुब अन्सारी

नानपारा ( बहराइच ) यह आवाज है उस विधवा की जिसके जमीन पर गांव के ही दबंग पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कर रहे है।इतना ही नही दरोगा साहब के सामने ही विधवा महिला को दबंगो के द्वारा धक्का देकर पटक दिया जाता है पर पुलिस उल्टे ही विधवा के बेटे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दबंगो के हौसले को बढ़ाने में मदद कर रही है।

मामला जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हल्का नम्बर तीन अंतर्गत जंगली बाबा का है। जहां 25 साल पहले जंगली बाबा के पास विधवा शांति देवी उम्र लगभग 70 वर्ष ने अपनी जमीन घर बनाने के लिए नरेश गिरी, राकेश गिरी, दिनेश गिरी व राजेश गिरी चारों भाइयों से खरीदी थी जिसका दाखिल खारिज भी विधवा के पक्ष में है। उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन की शह पर मंदिर के महंत भारत गिरि ने अपने परिवार अनिल शास्त्री, मनीष गिरि व पिंटू के साथ मिलकर प्रर्थिनी को अपनी जमीन पर निर्माण करने से रोक रहे हैं। जिसमें पुलिस प्रशासन उनकी पूर्ण तरफदारी कर रहा है।

पुलिस की तरफदारी इतने से ही प्रतीत हो जाती है कि प्रर्थिनी के साथ पुलिस के सामने ही दबंगो ने मारपीट किया पर पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही। हलका इंचार्ज के सामने ही विधवा को दबंगों के द्वारा रोड पर पटक दिया गया जिसको दरोगा जी ने स्वयं ही उठाने की कोशिश की पर विपक्षी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

यह शर्मनाक घटना बीते 26 अक्टूबर की है। एक ओर जहां सरकार कहती है की लोगों को न्याय आसानी से मिलेगा वहीं पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से न्याय गरीबों से कोसों दूर होता जा रहा है।  वहीं इस संबन्ध मे जब कोतवाली  प्रभारी नानपारा संतोष सिंह से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने अपने को क्राइम मीटिंग मे होने की बात बतायी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें