कानपुर में कैंसर पीड़ित ने लॉक डाउन के चलते आत्मदाह कर चुनी मौत

कानपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है। लॉक डाउन के बीच सोमवार को जनपद की जूही थाना इलाके में अधेड़ का अधजला शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कैंसर पीड़ित के रुप में की है, जो कई दिनों से लॉक डाउन के चलते दवाईयों के न मिलने की समस्या को लेकर परेशान था और इसी को लेकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात सामने आ रही है।

जिले के जूही इलाके में स्थित स्वदेशी मिल कम्पाउंड केसा के बगल में आज एक अधजला शव मिलने से इलाकाई लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जूही थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सावधानी पूर्वक शव से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए छानबीन की। मृतक की पहचान जूही गढ़ा निवासी आदर्श कुमार (45) के रुप की गई। मृतक की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी।

घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। इसी से परेशान होकर उन्होंने खुद को आत्मदाह कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम भेजा जा रहा है।

उधर, पुलिस की कार्यवाही के बीच इलाके के कुछ लोग लॉक डाउन में दवाईयां न मिलने की बात को बीमारी अधेड़ के आत्मदाह किए जाने की चर्चा कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें