सी.बी.एस.ई कम्पार्टमेन्ट परीक्षा शान्तिपूर्वक हुई सम्पन्न


मैनपुरी – जनपद के परीक्षा केन्द्रों सुदिती ग्लोबल एकेडमी एवं एस.बी.आर.एल. में कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान विषय तथा बारहवीं कक्षा की इकोनोमिक्स, गणित, फिजिक्स, बायोलाॅजी, फिजिकल एजूकेशन, एकाउन्टेण्सी एवं बैंकिंग विषयों की सी.बी.एस.ई कम्पार्टमेन्ट परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।
ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने कोविड 19 महामारी के कारण 10वीं एवं 12वीं कक्षा की कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न करायी जा रही हैं।
मैनपुरी जनपद के सी.बी.एस.ई. सिटी कोआॅर्डीनेटर डा0 राम मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के दोनों परीक्षा केन्द्रों को भली भांति सैनेटाइज कराया गया है तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षार्थियों की मुख्य द्वार के बाहर साबुन से हाथ धुलवाकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्त परीक्षार्थियों को सेनेटाइजर से भी स्वच्छ कराया गया। मैनपुरी जनपद में कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 6 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। तथा बारहवीं कक्षा की परीक्षा में कुल पंजीकृज 361 परीक्षार्थियों में से 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
      प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा गठित आॅब्जर्वर ने भी परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी तैनात रहे।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें