देश के गरीब लोगों को केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं का लाभ पहुंचाया: परिवहन मंत्री


शहजाद अंसारी
बिजनौर। सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत 104 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने उपकरण वितरण के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाते हुये पात्रों से लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान धामपुर तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाकों के लाभार्थी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार तहसील धामपुर क्षेत्र के अल्हैपुर के खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया गया। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के गरीब लोगों के लिए उज्जवला योजना, शौचालय बनवाए, आयुश्मान कार्ड योजना, तीन कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया है।

सरकार ने धार्मिक रूप से पीडित भारत में रह रहे लोगों को नागरिकता देने का काम किया है। केंद्र सरकार के द्वारा देश के हर गांव से शहर गरीब मजदूरों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। शिविर में 71 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 14 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 53 दिव्यांगों को बैशाखी, 24 को छड़ी, चार को स्मार्ट कैन तथा एक को स्मार्ट फोन सहित कुल 104 लाभार्थियों को उपकरण भेट किये। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतुल कुमार राजा, सीडीओ कान्ता प्रसाद, बीडीओ अम्बरीश कुमार, एडीओ अनिल कुमार, एडीओ आईएसबी दीनदयाल सिह, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, नंदराम, हिमांशु, जयवीर सिह, सहदेव, ओमजीत सिह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें