डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के विजेताओं को बाटे गए सर्टिफिकेट

बहराइच l ताईक्वांडो खेल अपने आप मे अदभुत है इससे सेहत तो फिट रहती है साथ ही आत्मा सुरक्षा की दृष्टि से भी कारगर है इसी के तहत उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में ताईक्वांडो का बढ़ रहा क्रेज इन्दिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगातर लड़के लड़कियों को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है इससे लड़के व ख़ासकर तौर से लड़कियां आत्मा निर्भर हो रही है

बहराइच में हाल ही में हुए ताईक्वांडो डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके प्रतिभागियों को आज इन्दिरा स्टेडियम में सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के तहत कादंबरी नित्या पाठक प्राची नव्या सिंह डिफेंस करने के दांव पेच दिखाकर टाइल्स पटरे तोड़कर ताइक्वांडो के हुनर दिखाएं कार्यक्रम की मुख्यातिथि महिला थाना प्रभारी मंजू पाण्डे, व जिला क्रीङा अधिकारी ए0आर0 अंसारी, को एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव इसरार अली ने मुख्य अतिथि को ट्राफी देकर सम्मानित किया वहीं पर मुख्य अतिथि मंजु पांडे महिला थाना अध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर इसरार अली और नेशनल प्लेयर एजाज अली की कार्यों की बहुत सराहना की और खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की महिला थाना अध्यक्ष मंजू जी ने और क्रीड़ा अधिकारी अंसारी जी ने और अनीस खां एडवोकेट व पत्रकार नूर आलम वारसी के हाथों सर्टिफिकेट वितरण कर ताइक्वांडो खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष एज़ाज़ अली ज़द्दू सचिव इसरार अली कोच सकिर अली,सागर,नित्य पासवान हमजा सार्थक के साथ ही पत्रकार वीरू शकील अहमद, सुदेश कुमार, व भारी संख्या में प्रतिभागी रहें मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें